मिठाई खिलाकर दी बधाईयां, निकाला जुलूस
कुचामन/नावां शहर। राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से शुक्रवार को कुचामन को जिला बनाने की घोषणा की गई। उपमुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी के प्रयासों को यह सफलता मिली है और क्षेत्रवासियों को जिले की बहुत बड़ी सौगात मिली है।
विधायक महेंद्र चौधरी ने विकास कार्य करवाते हुए कुचामन को जिले की लड़ाई में खड़ा किया। एक उपतहसील को तहसील, उपखंड कार्यालय, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित अन्य कार्यालय खुलवाए। इसके पश्चात मुख्यमंत्री की और से डीडवाना- कुचामन जिला बनाने की घोषणा की गई।
इससे कुचामन नावां सहित क्षेत्र के लोगों में खुशी नहीं थी तथा लोगों में नाराजगी थी। जिसके चलते उपमुख्य सचेतक ने प्रयास कर कुचामन को अलग जिला बनाने की घोषणा करवाई। कुचामन को जिला बनाने की घोषणा होने के बाद नावां के कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने आतिशबाजी कर मिठाई खिलाकर खुशी मनाई।
कुचामन में सभापति आसिफ खान व कार्यकर्ताओं की ओर से भव्य आतिशबाजी के साथ जुलूस निकाला गया वही नावां में भी मिठाई बांटी गई। कुचामन में निकाले गए जुलूस में सभी पार्षद व कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर नावां में कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष माधव प्रसाद धूत, नगर अध्यक्ष बाबूलाल बजाज, पार्षद निरंजन जांगिड़, राजकुमार, नटवर शर्मा, चेतन प्रकाश लखन, अजय अग्रवाल, सेवादल विधानसभा अध्यक्ष अशोक सैनी, जिला महासचिव महेंद्र पारीक, भोमाराम कुमावत सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
एक दिन पहले ही बताया था की जनता में है विरोध
kuchamadi.com ने एक दिन पहले ही कॉलेज के लोकार्पण कार्यक्रम में जिले को लेकर विधायक की नाकामी और आमजन में विरोध की जानकारी दी थी। अब मुख्यमंत्री की ओर से घोषणा के बाद आमजन में जिले की उम्मीद जगी है और आमजन में खुशी की लहर है।