Monday, November 25, 2024
Homeकुचामनसिटीउमलेश कंवर हत्याकांड: एसडीएम को ज्ञापन देकर 24 घंटे में एफएसएल रिपोर्ट...

उमलेश कंवर हत्याकांड: एसडीएम को ज्ञापन देकर 24 घंटे में एफएसएल रिपोर्ट मंगवाने की मांग, नावां में धरना शुरू

- विज्ञापन -image description

अरुण जोशी @ नावां शहर। मीठडी के उमलेश कंवर हत्याकांड मामले में अब नावां में उपखंड कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है। 24 घंटे में एफएसएल रिपोर्ट मंगवाकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग उठाई जा रही है।

- विज्ञापन -image description

निकटवर्ती ग्राम मीठड़ी में पिछले दिनों 1 सितंबर 2023 को ऊमलेश कंवर को मारपीट के बाद जान से मार दिया गया। 1 माह से परिजन व मृतक महिला के भाई ग्राम पंचायत मीठड़ी में धरना दे रहे थे। इसके बावजूद पुलिस प्रशासन की ओर से हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते मंगलवार की सुबह सभी धरनार्थी मीठडी से रवाना होकर नावां उपखंड कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन शुरू किया।

सभी धरनार्थियों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग रखी। धरनार्थियों ने ज्ञापन में बताया की आपके प्रशासनिक क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मिठड़ी में दिनांक 01.09.2023 को उमलेश कंवर की जघन्य हत्या कर दी गई। हत्या होने के 01 माह से अधिक अवधि के बाद भी पुलिस की और से इस प्रकरण में कोई गिरफ्तारी नही हुई है और ना ही कोई संतोषजनक कार्यवाही हुई है।

- Advertisement -image description

पीड़ित परिवार ग्राम मिठडी में दिनाक 23 सितंबर से विरोध प्रदर्शन व आंदोलन कर रहा है। जिनके साथ भारी संख्या में आम जन भी पीड़ित को न्याय दिलवाने हेतू आन्दोलन कर रहे है। इसके बावजूद भी प्रशासन व पुलिस की और से किसी प्रकार की कार्यवाही नही की गई है। पुलिस व प्रशासन के इस प्रकार के गैर जिम्मेदाराना और अपराधियो को शह देने वाले रवैये से आमजन में काफी रोष व्याप्त है।

आरोपियो की और से सोशल मीडिया व विडियो पोस्ट कर पीड़ित परिवार को डराने धमकाने की कोशिश की जा रही है। धरनार्थियों ने उमलेश कंवर के हत्यारो को शीघ्र गिरफ्तार किया जाने और उमलेश कंवर को न्याय दिलाने की मांग रखी।

धरनार्थी व कुचामन के प्रतिपक्ष नेता अनिल सिंह मेड़तिया ने बताया की बुधवार की शाम तक एफएसएल रिपोर्ट देने की मांग भी रखी गई थी। रिपोर्ट नहीं आने पर धरनार्थियों की और से मुआवजे की मांग भी रखने की चेतावनी दी गई है। इस अवसर पर नेता  प्रतिपक्ष कुचामन अनिलसिंह मेड़तिया, गजेंद्र सिंह कुकनवाली, कानाराम बिजारनिया हुडील, देवराज सिंह, अधिवक्ता सुधीर कौशिक, रमेश  चौधरी, राकेश चौधरी, किशन गुर्जर, रामदेव शर्मा सहित अन्य लोग धरने पर मौजूद रहे।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!