श्री आदर्श सरस्वती सेवा समिति के तत्वावधान में होगा आयोजन
डीडवाना। श्री आदर्श सरस्वती सेवा समिति के तत्वावधान में 8 अक्टूबर रविवार को नि:शुल्क नैत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
समिति मीडिया प्रभारी लोकेश अग्रवाल ने बताया कि श्री आदर्श सरस्वती सेवा समिति डीडवाना के आर्थिक सौजन्य व तत्वावधान में शंकरा आई हॉस्पिटल एवं जिला अंधता निवारण समिति जयपुर के सहयोग से 8 अक्टूबर रविवार को प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक दोजराज गणेश मंदिर रोड़ स्थित तुलसी वाटिका में लगातार 14वीं बार नि:शुल्क मोतियाबिंद व नैत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
समिति अध्यक्ष नितेश बाजारी व मंत्री बनवारी मोट ने बताया कि शिविर में सभी मरीजों की जांच आधुनिक मशीनों द्वारा होगी एवं आधुनिक तकनीक द्वारा बिना टांके का ऑपरेशन किया जाएगा। रोगियों को चश्मा, भोजन एवं रहने की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी। शिविर की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई।