सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच
अरुण जोशी @ नावांशहर। शहर के नगरपालिका सफाई कार्मिकों सहित अन्य लोगों की और से शुक्रवार को स्वच्छता पखवाड़ा के तहत रैली निकाली गई।
अधिशाषी अधिकारी सतीश राव ने बताया की भारत सरकार के निर्देशानुसार नगर पालिका की और से स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अन्तर्गत 15 सितम्बर 2023 से 02 अक्टुम्बर 2023 तक स्वच्छता पखवाडा की शुरूआत की गई। स्वच्छता पखवाडे का मुख्य उद्देश्य आमजन को स्वच्छता ही सेवा सन्देश के साथ स्वास्थ्य अभियान के बारे मे जागरूक करना है।
स्वच्छता पखवाडा के अन्तर्गत नगर पालिका की ओर से स्वच्छता रैली निकाल कर सभी उपस्थित व्यक्ति व कार्मिको ने स्वच्छता की शपथ ली। इसके साथ ही नगर पालिका सफाई कर्मचारीयो की और से भीवडा नाडा बालाजी परिसर मे साफ – सफाई कर स्वच्छता का सन्देश दिया गया। शुक्रवार को उप जिला चिकित्सालय मे इंडियन स्वच्छता लीग 2023 के अन्तर्गत सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर मे चिकित्सको द्वारा नगर पालिका नावां के 72 सफाई कर्मचारीयो की स्वास्थ्य की जांच की जाकर स्वास्थय हेतु परामर्श दिया गया। शिविर मे अधिशाषी अधिकारी सतीश कुमार राव, सहायक स्वास्थ्य निरीक्षक भरत लखन, एमआईएस अभियन्ता नटवर सेन, डॉ. श्रवण नायक, तुलछाराम, सुरेश गुर्जर, बाबुलाल कुमावत आदि उपस्थित रहे।