नेता प्रतिपक्ष अनिलसिंह मेड़तिया के नेतृत्व में दिया ज्ञापन। कार्रवाई की मांग
हेमन्त जोशी @ कुचामनसिटी। त्रिसिंगिया, सरगोठ क्षेत्र में कुचामन वैली और अन्य गौचर भूमि का सीमाज्ञान करवाकर अतिक्रमण हटवाने की मांग को लेकर ग्राम त्रिसिंगिया के ग्रामीणों व गोरक्षा दल के कार्यकर्ताओ ने सोमवार को एसडीएम मनोजकुमार को ज्ञापन दिया गया है।
नेता प्रतिपक्ष अनिलसिंह मेड़तिया के नेतृत्व में ज्ञापन देकर बताया कि दिनांक 26/06/2023, 05/07/2023 व 17/08/2023 को ज्ञापन के द्वारा जिला कलक्टर व उपखण्ड अधिकारी को अवगत करवाया गया था। उसके बावजूद ना तो कोई टीम गठित की गई एवं ना ही अन्य कोई कार्यवाही अमल में लाई गई है।
सम्पूर्ण गौचर भूमि ग्राम त्रिसिंगिया पटवार हल्का सरगोठ के खसरा नम्बर 81 82 83 84, 96, 106, 107, 567, 573 का निष्पक्ष सीमाज्ञान करवाना आवश्यक है। लोगों ने सात दिवस की अवधि के भीतर-भीतर करवाने के आदेश प्रदान करने की मांग की है। अन्यथा विवश होकर ग्रामवासियों द्वारा उग्र आन्दोलन करने की चेतावनी भी दी है।
आखिर क्यों नही हटवा रहे अतिक्रमण
कुचामन व उसके पास बरसों पहले सरकारी जमीन थी। लेकिन कागजो में हेराफेरी के बाद इसे खातेदारी में शामिल कर लिया गया। कुचामन वैली में भी शहर की गौचर और अन्य सरकारी, नदी नालों की जमीनों पर कब्जा करवाने के साथ साथ उनके पट्टे भी जारी करवा दिए हैं। जहां कई बीघा गौचर और मंदिर की जमीनें थी। सभी जमीनों पर कब्जा करके वहां बड़ी कॉलोनी बसा दी गई।
जहां गरीब लोग भूखण्ड खरीद कर मकान बना रहे हैं, लेकिन वहां भी गौचर भूमियों कर कब्जा किया हुआ है। अब इनके भूमाफियों के खिलाफ कार्रवाई करने और गौचर जमीनों, सरकारी जमीनों और मंदिर की जमीनों को बचाने के लिए आंदोलन करने के लिए मजबूर है। आमजन के हित में आवाज उठाएगी।