विमल पारीक @ कुचामनसिटी। शहर का मुख्य बाजार बालाजी बाजार में एलएनटी द्वारा सीवरेज के नाम पर पूरी सड़क को खुद कर बड़े-बड़े खड़े कर दिए गए है। जिससे आवाजाही करने वाले लोगों के साथ साथ दुकानदार भी परेशान हो रहे हैं।
व्यापारियों ने बताया कि पिछले लगभग 10 – 12 दिनों पहले एलएनटी की ओर से मार्ग को खुदवाकर कर सीवरेज के पाइप डाल दिए गए है। सीवरेज कार्य पूरा होने के बावजूद सड़क का दुबारा निर्माण नहीं करवाया गया है। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि उन्हें बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
खोदी गई सड़क के कारण बाजार में ग्राहकों की आवक कम हो गई है। सड़क मार्ग खराब होने से भीड़ जो लगी रहती थी वह भी कम होने लगी है। क्योंकि यहां से किसी तरह का वाहन भी नहीं आ सकता और जगह बड़े-बड़े खड़े होने के कारण गिरने का भी डर लगता है। जिससे व्यापारी परेशान हो रहे हैं।