ज्ञापन के दौरान सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
हेमन्त जोशी @ कुचामनसिटी। कुचामन शहर में स्थित देव डूंगरी पर भू माफियों व खनन माफियाओं के द्वारा अवैध खनन कार्य को रोकने व देव डूंगरी का सीमाकन करवाने की मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया।
नगरपरिषद में प्रतिपक्ष नेता अनिलसिंह मेड़तिया के नेतृत्व में आमजन ने जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन देकर बताया कि कुचामन शहर के मिर्धा नगर, खान मोहल्ला व मोतीराम की कोठी के बीचो बीच में स्थित देव डूंगरी इस क्षेत्र के लोगो का देव आस्था का केन्द्र है। जिस पर अवैध खनन माफियों व भू माफियों द्वारा रात – दिन जेसीबी, एलएनटी व टैक्टर व डम्पर के द्वारा अवैध खनन करके पहाड़ियों को तोड़ा जा रहा है तथा पहाड़ी व डूंगरी प्राकृतिक स्वरूप को नष्ट किया जा रहा है।
वर्षों के पानी के नालो का रास्ता अवरुद्ध किया जा रहा है जिसके कारण प्राकृतिक के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उक्त डूंगरी पर कुछ लोगो जो कि खनन माफियों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया है और अपना हक अधिकार जमा रखा है। क्षेत्र के नगरवासियों द्वारा मना करने करने व स्थानीय प्रशासन को सूचित करने के बाऊजुद अवैध खनन का कार्य व अतिक्रमण रात-दिन चल रहा है। क्षेत्र के वासियों की मांग है कि देव डूंगरी का सीमांकन किया जावें एंव अवैध खनन कार्य बंद करके अतिक्रमण को हटाया जावें।
अवैध खनन को रोक कर इन सभी पर कार्यवाही करके इनके उक्त मशीनों को जब्त किया जाए और भू माफियों पर पुलिस में मुकदमा दर्ज किया जावें। भविष्य में पुन: खनन माफियों व भू माफियों द्वारा देव डूंगरी पर अवैध खनन व कब्जा नहीं करे इसके लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा देव दूंगी का सीमाकंन करके पत्थरगडी की जावे व क्षेत्र के लोगो को राहत प्रदान की जावें।