Friday, November 1, 2024
Homeकुचामनसिटीजसराना में महिला को बांधकर उसके जेवर और नकदी लूटी, कुचामन पुलिस...

जसराना में महिला को बांधकर उसके जेवर और नकदी लूटी, कुचामन पुलिस थाने में मामला दर्ज

कुचामन पुलिस थाने में दर्ज हुआ मामला, ग्राम जसराना में हुई घटना

विमल पारीक @ कुचामनसिटी। निकटवर्ती ग्राम जसराना में एक महिला को बांधकर उसके जेवर और घर से लूटकर ले जाने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल पिछले कुछ दिनों में क्षेत्र में चोरों ने आतंक मचा रखा है। कई जगहों पर चोरी की वारदातों के बावजूद चोर पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीरमाराम पुत्र मोहनराम जाट निवासी जसराना  ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि 25 अगस्त को शाम करीब सवा 7 बजे मेरी पत्नी नानी देवी मेरे ग्राम जसराना में स्थित रहवासी घर की रसोई में अकेली खाना बना रही थी।
तब अचानक तीन अनजान व्यक्ति आये और मेरी घर की रसोई में घुसकर मेरी पत्नी के मुंह में कपड़ा ठूंसकर हाथ पैर बांध दिये। उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की कोशिश की। मेरी पत्नी के पहने हुये जेवरात सोने के पत्नी के मूह में कानों की झुमरिया, नाक का कोटा, मंगलसूत्र, तीन मांदलिया, चांदी की पायजेब जोड़ी झपट कर निकाल लिये।

Kuchamadi.com

दूसरे कमरे में घुसकर एक लोहे के पीपे में रखे हुये जेवरात ग्यारह जोड़ी चांदी की पायजेब, तीन तीन कडी कडलिये, चांदी की कनकती, चांदी का टड्डे, चांदी के बिलिये, सात किलो चांदी के अन्य आभूषण तथा सोने का सात पातड़ियों का एक मंगलसूत्र, सोने का कान का टोपिस, सोने की झुमरिया, सोने के कान के लूंग, सोने की चार अंगुठी, दो बोरलिये, सोने की एक टिकावल, सोने के दो टेवटा व दो कंठी जिसका वजन करीबन 24 तोला तथा नगद रूपये 3 लाख 50 हजार लूट कर ले गये। Kuchamadi.com
मेरी पत्नी को बेहोसी हालत में छोड़कर चले गये। कुछ ही देर में मेरे पड़ौसी बन्नाराम पुत्र श्री भोमाराम जाति जाट निवासी जसराना तहसील कुचामन सिटी आकर देखा तो मेरी पत्नी बेहोसी हालत में पड़ी देखकर जोर-जोर आवाज लगाकर अन्य घर वालो को बुलाया।

Kuchamadi.com

मुझे सूचना दी तब मैंने जाकर देखा काफी व्यक्ति इक्कठे हो रखे थे। मेरी पत्नी बेहोसी हालत में पड़ी हुई थी। काफी समय पश्चात होश में आने पर उपरोक्त पुरी घटना के बारे बताया।  तब मैंने पुलिस थाना कुचामन सिटी को सूचना देकर मैंने व मेरे आस-पड़ोस के लोगों ने लूटेरों की काफी खोजबीन की।  लेकिन लूटेरों का कोई पता नहीं चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!