Friday, November 1, 2024
Homeकुचामनसिटीकुचामन फोर्ट से निकली तीज की सवारी, मेले में उमड़ा जनसैलाब

कुचामन फोर्ट से निकली तीज की सवारी, मेले में उमड़ा जनसैलाब

- विज्ञापन -image description

विमल पारीक @ कुचामनसिटी। श्रृंगार पर्व सावन की हरियाली तीज का मेला शनिवार को भरा। शाम को कुचामन फोर्ट से बैण्डबाजे के साथ पारम्परिक तीज की सवारी निकाली गई।

- विज्ञापन -image description

परम्परानुसार सवारी की व्यवस्था सेवा समिति के पदाधिकारियों ने संभाली। फोर्ट से रवाना हुई सवारी सदर बाजार, पलटन गेट, गोल प्याऊ, बस स्टैण्ड, अम्बेडकर सर्किल, आथूणा दरवाजा होकर पुन: सदर बाजार होते हुए कुचामन फोर्ट जाकर विसर्जित हो गई। इस दौरान बैण्ड की स्वरलहरियों के बीच ऊंट व घोड़ियों का नृत्य आकर्षण का केन्द्र था।

- Advertisement -image description

तीज माता की सवारी को देखने शहरवासी उमड़ पड़े। जगह-जगह तीज माता की सवारी को देखने के लिए भीड़ जमा हो गई। बरसों से चली आ रही परम्परानुसार इस बार भी ब्रास बैण्ड पर साजिंदों ने शास्त्रीय संगीत और राजस्थानी लोक संगीत की स्वरलहरियां बिखेरी। इस दौरान शिवकुमार अग्रवाल,कुंज बिहारी जोशी, श्रीकवर, सुरेश जोशी, उमेश सरार्फ, सुनील माथुर, सुशील काबरा, अशोक मोर, योगेश शर्मा, रूपसिंह, बबलू सोनगरा, दौलत व्यास, विमल पारीक आदि मौजूद रहे।

तीज माता के मेले में पिलाया शरबत

तीज माताजी शाही सवारी में शामिल फोर्ट के स्टाफ, सेवा समिति के सदस्यों एवम दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को महावीर इंटरनेशनल युवा द्वारा फोर्ट प्रांगण में शरबत पिलाया गया। संस्था के सचिव विकास पाटनी ने बताया की इस अवसर पर विजेंद्र भावता, बाबूलाल कुमावत पलाड़ा, प्रमोद आर्य, रामावतार गोयल, आनंद सेठी, मनीष अजमेरा, अर्पित पहाड़िया, प्रवीण प्रियांशु डोसी, पारस नेहा पहाड़िया, नीतू खुशबू पाटनी ने सेवा कार्य में सहयोग किया।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!