Friday, May 23, 2025
Homeकुचामनसिटीएमडी की सप्लाई करते एक युवक को किया गिरफ्तार, 3 ग्राम एमडी...

एमडी की सप्लाई करते एक युवक को किया गिरफ्तार, 3 ग्राम एमडी जब्त, एक नाबालिग को भी किया निरुद्ध

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए कुचामन पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई जारी, मोटरसाईकिल जब्त।

विमल पारीक @ कुचामनसिटी। कुचामन थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की सप्लाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही 3 ग्राम एमडी पाउडर बरामद किया है। कार्रवाई के दौरान एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है।
प्रवीण नायक नूनावत (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक डीडवाना – कुचामन के निर्देशन में व संजय गुप्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामनसिटी तथा विकास ढिंढवाल वृताधिकारी वृत कुचामनसिटी के निकटतम सुपरविजन में सुरेशकुमार थानाधिकारी कुचामनसिटी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मादक पदार्थ की रोकथाम हेतु कार्यवाही के दौराने मुलजिम जहीन रजा के कब्जे से 3 ग्राम एमडीएमए जब्त किया एवं उसके साथी नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है।

खाटू श्यामजी पुलिस की सूचना पर की गई कार्रवाई-

- विज्ञापन -image description

18 अगस्त को महेन्द्रसिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना रींगस जिला सीकर ने जरिये टेलीफोन सूचना दी कि पुलिस थाना खाटुश्यामजी के प्रकरण में गिरफतार शुदा मुलजिम ने पूछताछ के दौरान बताया है कि प्रकरण में जप्त मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स कुचामन के खान मौहल्ला निवासी जहीन रजा पुत्र जान मोहम्मद  व उसके साथी से खरीदकर लाये है। यह लोग प्रतिदिन रात्रि मोटर साईकिल से माल सप्लाई करते हैं, जिनके पास आज भी माल मिलने की पूरी संभावना है। वगैरा ईतला पर थानाधिकारी सुरेश कुमार मय पुलिस जाप्ता के कस्बा कुचामनसिटी में संदिग्धों की तलाश शुरू की थी।

- विज्ञापन -image description
image description

ईतला के मादक पदार्थ की रोकथाम की कार्यवाही करते हुये आरोपी जहीन रजा  से 3 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए जब्त कर गिरफ्तार किया गया तथा मुलजिम के साथ मोरसाईकिल पर सवार एक विधि से संघर्षरत बालक को भी निरुद्ध किया गया। परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को जब्त किया गया।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!