Friday, November 22, 2024
Homeनावां शहररेल रोको आंदोलन के तहत अब नमक व्यापारियों ने बंद किया रेलवे...

रेल रोको आंदोलन के तहत अब नमक व्यापारियों ने बंद किया रेलवे लदान

अरुण जोशी @ नावांशहर। उपखंड मुख्यालय पर ट्रेनों के ठहराव व स्टेशन पर सुविधा विस्तार की मांग को लेकर लोगों का सोमवार को दूसरे दिन भी धरना जारी रहा।

धरने के दूसरे दिन समाजसेवी मनोज गंगवाल व अशोक सैनी के आमरण अनशन व जितेंद्र देवंदा, चमन लाल जांदू, मूलचंद लखन, सम्पत मेघवाल, नंदकिशोर सैनी, गोपाल सैनी, हबीब तेली, मेघराज लखन, मूलचंद मोयल, प्रेम सांखला, अल्पना अग्रवाल, शंकर लाल, ध्रुव लखन ने क्रमिक अनशन किया।

नमक उद्यमियों ने दिया समर्थन, रोका जाएगा नमक लदान

धरना स्थल पर नमक रिफाइनरी एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल गट्टानी सहित अन्य पदाधिकारियों ने आंदोलनकारियों को अपना समर्थन दिया। अध्यक्ष अनिल गट्टानी ने कहा की रेलवे स्टेशन पर सुविधाओ का विस्तार व ट्रेनों के ठहराव जैसे मुद्दे पर सभी नमक उद्यमी शहरवासियो के साथ है। नमक लदान से रेलवे को सालाना करोड़ों रूपए का राजस्व दिया जाता है इसके बावजूद नावां स्टेशन को रेलवे अधिकारी अनदेखा कर रहें है।

15 अगस्त से आंदोलन को समर्थन देते हुए रेलवे को नमक लदान हेतु कोई डिमांड नहीं भेजी जायेगी। जब तक आंदोलनकारियों की मांगो पर अधिकारियों की ओर से समझौता नहीं किया जाएगा तब तक कोई नमक मालगाड़ी हेतु डिमांड नहीं लगाई जाएगी। इस अवसर पर नमक उद्यमी अशोक जोशी, नवरंगलाल अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, मोहित बेरीवाल, विष्णु मोदी, प्रदीप मोदी, केशव मोदी, संजय अग्रवाल सहित अन्य ने समर्थन दिया।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!