Friday, November 1, 2024
Homeकुचामनसिटीहत्या का मामला दर्ज करवाने थाने पहुंचा खटीक समाज, मृतक के पिता...

हत्या का मामला दर्ज करवाने थाने पहुंचा खटीक समाज, मृतक के पिता ने दी रिपोर्ट, मामला दर्ज

समाज के लोगों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद

पुलिस थाने में दी गई हत्या का मामला दर्ज करने की रिपोर्ट, पुलिस कर रही मामले में पूछताछ, हत्या का प्रकरण दर्ज 

हेमन्त जोशी @ कुचामनसिटी। खटीक समाज के एक युवा की पिछले दिनों हत्या करने के बाद उसे एक्सीडेंट का रूप देने के मामले में रविवार को खटीक समाज के लोग थाने पहुंचे। मृतक के पिता ने थानाधिकारी को रिपोर्ट देकर हत्या का मामला दर्ज करने की गुहार लगाई है। जिस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कुचामन थाने में मौजूद मृतक नवीन के परिजन। kuchamadi.com
कुचामन थाने में मौजूद मृतक नवीन के परिजन। kuchamadi.com
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी जगदीशप्रसाद पुत्र अमरचन्द चांवला जाति खटीक ने थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि मेरे पुत्र नवीन चांवला को 4 अगस्त को रवि पुत्र रणजीत चांवला, बजरंगलाल पुत्र लालाराम चांवला घर पर आये और मेरे पुत्र को बुलाया और कहा कि अपने पहले लडाई हो रखी है। उसको मिटाते है और अपन राजीनामा कर लेते है। उक्त बात करते हुये मैने सुना था।  मेरे पुत्र को वह अपने साथ ले गये। उनको ले जाते हुये याकुब भाटी पुत्र बुन्दूअली भाटी, जावेद लुहार ने देखा था।  रात्रि करीबन 12 बजे के आस पास रवि ने मुझे फोन करके बताया कि नवीन का एक्सीडेंट हो गया है और आप अस्पताल पहुच जाओं।
जब मैं राजकीय अस्पताल कुचामन सिटी पहुचा और पता किया तो मेरा लडका नवीन चांवला वहा पर नही था और पता चला की उसे जयपुर रेफर कर दिया है। तब मैं व पृथ्वीराज, अशोक चांवला एक एम्बुलेन्स लेकर जयपुर के लिए रवना हो गये। जहा पर रवि चांवला, जितेन्द्र चांवला, दीपक चांवला मिले। हमने पुछा तो इन्होने बताया की बजरंगलाल मोटरसाईकिल चला रहा था और रवि पीछे बैठा था व नवीन बीच में बैठा था।
कुचामन थाने में खटीक समाज के एकत्रित महिलाएं व पुरुष। kuchamadi.com
कुचामन थाने में खटीक समाज के एकत्रित महिलाएं व पुरुष। kuchamadi.com
मोटरसाईकिल फिसलने से नवीन के चोट आई है जिसका हमने विश्वास कर लिया एव हम इलाज में व्यस्त हो गए। अगले दिन 5 अगस्त की सुबह रवि मौके से भाग गया फिर मैने मेरे लडके को देखा तो उसके एक आख व सीर में चोट में लगी थी। नवीन बोलने की स्थिति में नही था एव दौराने इलाज दिनांक 08.08.2023 को मृत्यु हो गई। हमने उसके अंतिम संस्कार दिनांक :- 09.08.2023 को कर दिया।
कुचामन थाने में खटीक समाज के एकत्रित महिलाएं व पुरुष। kuchamadi.com
कुचामन थाने में खटीक समाज के एकत्रित महिलाएं व पुरुष। kuchamadi.com
रिपोर्ट में यह भी बताया है कि आरोपियों ने मुझे झूठी घटना बताई थी, मैं सदमे में था। जिसके कारण मैं रिपोर्ट दर्ज नही कर सका था अब मुझे पता चला है कि मेरे लडके नवीन चावला के साथ रवि व बजरंगलाल व चार पांच अन्य लोगो ने उसे योजना बद्ध तरीके से लेजाकर सडयंत्र रचकर उसके साथ मारपीट कर उसकी हत्या की है एवं सबूत नष्ट किये है।
कुचामन थाने के बाहर एकत्रित खटीक के समाज के लोग। kuchamadi. com
कुचामन थाने के बाहर एकत्रित खटीक के समाज के लोग। kuchamadi. com
अब मुझे जानकारी होने पर यह रिपोर्ट देरी से पेश कर रहा हूँ। जगदीशप्रसाद खटीक की रिपोर्ट लेकर थानाधिकारी सुरेशकुमार चौधरी ने उच्च अधिकारियों से वार्ता की और परिजनों से चर्चा की है। समाचार लिखे जाने तक समाज के लोग थाने के बाहर ही जुटे रहे। इस अवसर पर उपसभापति हेमराज चावला, सिकन्दर खींची, पार्षद अशोक चावला, मनोनीत पार्षद सुरेश खींची सहित अन्य लोग मौजूद रहे। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!