विमल पारीक @ कुचामनसिटी। अनुसूचित जाति सामाजिक संपर्क अभियान के तहत केंद्र की मोदी सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के लिए किये गए जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुचाते हुए वर्ग के लोगो को योजनाओ के बारे में अवगत करवाया जा रहा है।
ये अभियान प्रदेश भर में चल रहा है। जिसमे आमजन तक पहुचकर उनसे सुझाव व और नई जनहित में क्या नई योजनाए चालू कर सके। इस संदर्भ में सुझाव भी लिए जा रहे हैं।
केंद्र सरकार द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर से संबंधित सभी 5 स्थानों को पंचतीर्थ बनाए गए। उन स्थानों की जानकारी देते हुए उन सभी स्थानों पर जीवन में एक बार अवश्य जाने का निवेदन किया। अनुसूचित जाति सामाजिक संपर्क अभियान के दौरान लोगो को कलेंडर, स्टिकर,कड़े, अनुसूचित जाति के हित में लागू की गई सभी योजनाओ के पत्रक आदि बांटे जा रहे हैं।
इस अभियान में विधानसभा संयोजक जिला महामंत्री अजा मोर्चा खेताराम सिसोदिया, सहसंयोजक कुचामन मंडल महामंत्री जसराज खुडिवाल, मंडल अध्यक्ष गौतम चंदेलिया, पन्ना लाल मेघवाल, देसी गुर्जर व सामाजिक कार्यकर्ता अभियान को घर घर पहुँच कर अवगत करा रहे हैं।
इस अभियान के जिला संयोजक प्रमोद आर्य ने बताया कि नावां विधानसभा, परबतसर व लाडनू विधानसभा क्षेत्र में अलग अलग टीम गठित कर दी गई है जो पूरे क्षेत्र में हर लाभार्थी से मिलेंगे व केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे।