विमल पारीक @ कुचामनसिटी। जवाहर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुचामन सिटी में बुधवार को एनएसएस यूनिट के तत्वाधान में अगस्त क्रांति के रूप में मनाया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत माटी को नमन वीरों को वंदन करके वृक्षारोपण कार्यक्रम (75 पौधे ) करना है । कार्यक्रम की शुरुआत उप प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद पारीक द्वारा वृक्षों के महत्व के बारे में स्वयं सेवकों को जानकारी प्रदान की गई।
सभी स्वयंसेवकों एवं उपस्थित स्टाफ द्वारा पंचप्रण की शपथ ली गई। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगदीश राय एवं प्रधानाचार्य मंजू चौधरी ने स्वयंसेवकों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सभी स्वयंसेवक पर्यावरण संरक्षण संबंधी नारे लगाते हुए विभिन्न मार्गो से होते हुए रैली के रूप में कुचामन गौशाला पहुंचे। वहां पर श्रमदान करते हुए 75 पौधों का वृक्षारोपण करके उनके संरक्षण एवं देखभाल करने का बीड़ा उठाया। एनएसएस प्रभारी मीनाक्षी राठौड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उप प्राचार्य पेमाराम, नरेश चंद्र राजपुरोहित, कुसुम बागड़ा एवं पूजा कवर आदि उपस्थित थे।