विमल पारीक @ कुचामनसिटी। फेशन डिजाइनिंग व फाइन आर्ट इंस्टीट्यूट एन एम एकेडमी की ओर से शहर के एक होटल में अपनी कला व फैशन शो आयोजित किया गया। इसमें कुचामन, नावा, मीठड़ी, मकराना से आए 25 डिजाइनरों ने डिजाइनर ड्रेस प्रदर्शित की।
कार्यक्रम में किसी ने हैलोवीन तो किसी ने वेस्टर्न थीम पर ड्रेस का प्रदर्शन किया व मॉडल ने रैंप पर फैशन का जलवा बिखेरा। इंस्टिट्यूट के संचालक मोहित सर्वा ने कहा कि शहर में पहली बार इस तरह के फैशन शो का आयोजन शहर में किया गया है। फैशन शो में मॉडलो ने साथी-साथी और बेवफा जैसे बॉलीवुड गानों पर अपने रैंप वॉक से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
रेंप वाॅक में 25 मॉडलो ने हिस्सा लिया जिन्होंने वेस्टर्न, एथनिक और पारंपरिक परिधानों का प्रदर्शन किया। शो के दौरान जब मॉडलो रैंप पर पहुंचीं तो सभी की आंखें उन पर टिक गईं। उन्होंने बेहद खूबसूरत परिधान पहन रखे थे। शो के दौरान मॉडल्स ने दोनों डिजाइनर्स के साथ डिस्को दीवाने पर डांस भी किया।
समाजसेवी आरती सर्वा ने बताया कि कुचामन के प्रतिभावान धरती पर नागौर जिले के प्रथम फैशन डिजाइनिंग व फाइन आर्ट इस्टीट्यूट एनएम एकैडमी के तत्वाधान में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया व इस कार्यक्रम में एक फैशन शो का भी आयोजन किया गया।
जिसमें इंस्टीट्यूट की छात्र-छात्राओं ने अपने द्वारा बनाए गए फैशन डिजाइनर को पहनकर रैंप वॉक किया। इंस्टिट्यूट के संचालक मोहित सर्वा व नरेंद्र कुमावत ने बताया कि इस फैशन शो के निर्णायक आरती सर्वा व जितेंद्र कुमावत ने प्रतिभाओं को सराहा व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। फैशन शो के विजेता मिस्टर फ्रेशर शोयब व मिस फ्रेशर विनीता जांगिड़ रही।
मंच संचालन आरती सर्वा ने किया। इस शो में तनु, विनीता, राधिका, पूजा, अर्चना, कीर्ति, अश्विनी, पूनम, शीला, आयुषी, सलोनी, निरमा आदि ने भाग लिया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान विवेक शर्मा, शशिकांत कुमावत, मुकेश कुमावत, बंटी, चेतन, विकास, रमेश जांगिड़, मनीष, आनंद, अनुशा सर्वा, सुनीता, निर्मला, पूजा बारिया, खुशबू जैन, सुनीता, करिश्मा आदि मौजूद रहे।