अरुण जोशी @ नावांशहर। साइबर अपराधों को रोकने व साइबर क्राइम के प्रति आमजन को सजग करने के लिए नावां पुलिस ने स्कूलों में विशेष साइबर जागरूकता अभियान चलाया।
आसूचना अधिकारी प्रेम अडानिया ने बताया की पुलिस अधिक्षक राममूर्ति जोशी के आदेशानुसार शनिवार को श्याम बाल निकेतन स्कूल में साइबर ठगी व पोक्सो एक्ट के तहत बच्चों को साइबर अपराध की जानकारी व उनके बचाव हेतु बताया गया। हेडकांस्टेबल शंभू सिंह ने इन अपराध से जुड़ी जानकारी देकर युवाओं, शिक्षकों और आमजन को जागरूक किया। शंभू सिंह ने विद्यार्थियों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया ताकि वे किसी भी साइबर ठगी का शिकार नहीं हो।
उन्होंने बताया की साइबर अपराध कई प्रकार के होते हैं जिसमें हैकर्स / धोखेबाज किस्म के अपराधी पीड़ितों की प्रतिष्ठा, वित्त, व्यवसाय आदि को प्रभावित करने वाले विभिन्न साधनों का उपयोग करते हैं। समय के साथ साइबर अपराधी साइबर क्राइम करने के तरीके बदल रहे हैं।
उन्होंने बताया कि आपकी सहायता करने के लिए आपको यदि कोई बैंक, बिजली निगम अथवा किसी रिश्तेदार का नाम लेकर आधार नंबर, एटीएम कार्ड नंबर मांगे तो नहीं दे। इससे आपके साथ ठगी हो सकती है। इसके साथ ही पुलिस ने पोक्सो एक्ट की जानकारी देकर बालिकाओं को जागरूक किया।