Saturday, November 2, 2024
Homeकुचामनसिटीबहनों ने पिता की स्मृति में बनवाये 2 कक्षा कक्ष, किया लोकार्पण

बहनों ने पिता की स्मृति में बनवाये 2 कक्षा कक्ष, किया लोकार्पण

- विज्ञापन -image description

हेमन्त जोशी @ कुचामनसिटी। लाडनूं के खामियाद स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 2 बहनों ने अपने पिता की स्मृति में 2 कक्षा कक्ष का निर्माण करवाया है। जिनका 15 जुलाई को लोकार्पण किया गया।

- विज्ञापन -image description

कुचामन के अतिरिक्त ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी दिनेशसिंह ने बताया कि भामाशाह बहन श्रीमती नर्बदा देवी और श्रीमती गुलाब चौधरी ने शहीद नंदकिशोर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खामियाद लाडनू में अपने पिता स्वर्गीय श्री मोहन सिंह चौधरी पूर्व थानेदार और माताजी स्वर्गीय श्रीमती कमला देवी की याद में निर्मित दो बड़े कक्षा कक्षों मय बरामदे का लोकार्पण कर विद्यालय को सुपुर्द किया।

- Advertisement -image description

भामाशाह परिवार की ओर से दिनेशसिंह ACBEO कुचामन सिटी ने बताया कि स्वर्गीय चौधरी साहब का शिक्षा व कृषि से विशेष स्नेह था। पैतृक गांव जोचीना व उससे लगे खामियाद क्षेत्र में उन्होंने कृषि कार्य जीवन पर्यंत किया। अतः इस क्षेत्र के बच्चों की शिक्षा के लिए उन्होंने खमियाद में उक्त दो कमरे बनाने का निर्णय लिया जिसकी आज परिणीति हुई।

इस अवसर पर शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा के जिला शिक्षा अधिकारी रामनिवास जांगिड़ ने अपने संबोधन में भामाशाहो की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए बताया कि ऐसे कार्यों से मानव जीवन सार्थक हो जाता है।

इसी क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक सुरेंद्र सिंह शेखावत ने भी भामाशाह परिवार के इस नेक कार्य हेतु उनकी प्रशंसा की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उपस्थित वक्ताओं में बस्तीराम सांगवा अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक ने भी भामाशाहो का सम्मान करते हुए उनका विभाग की ओर से आभार व्यक्त किया।

इससे पूर्व भामाशाह बहनों और उनके परिवार का विद्यालय परिवार व ग्रामवासियों की ओर से भव्य स्वागत किया गया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहनराम द्वारा सबका आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर पूर्व सरपंच अमरसिंह सिंवर, भामाशाह प्रेरक लादूराम झुरिया एवं  दिनेश सिंह, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी  भगतसिंह चौधरी, रघुवीर सिंह सिंवर, डॉ प्रवीण चौधरी, प्रधानाचार्य सुखवीर डूडी, प्रधानाचार्य श्रवणराम गैना सहित विद्यालय परिवार के सदस्य, ग्रामवासी, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!