विमल पारीक @ कुचामनसिटी। नेता प्रतिपक्ष अनिलसिंह मेड़तिया ने एक बार फिर उपसभापति और आयुक्त के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए जुबानी हमला बोला है। मेड़तिया ने अपने लेटरहेड पर इन्हें परिषद के कार्यो में भ्रष्टाचार करने और अकूत संपत्ति अर्जित करने के आरोप लगाए हैं।
मेड़तिया ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि पहले आम आदमी पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़े, फिर कांग्रेस के उपसभापति बनकर हेमराज चावला अब विधायक की सह पर पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। यह परिषद की सरकारी गाड़ी का भी दुरुपयोग कर अपने निजी कार्य करते हैं। पिछले दिनों इनके भाई की संदिग्ध मौत के मामले में विधायक महेंद्र चौधरी ने ही इनका बचाव किया था। तब चावला वापस कांग्रेस में आ गए। इसके बाद इन्हें उपसभापति बनाया गया तो यह अपने पहली बार मिली सत्ता को पचा नहीं पाए।
आए दिन अपने कांग्रेसी पार्षदों के सामने भी अपना रौब जमाते हैं। परिषद के ठेकों में भी इन्हें थोड़ी आर्थिक सहायता मिल गई। समितियों का गठन नहीं होने के बावजूद यह खुद को सफाई समिति अध्यक्ष का मानते हुए सफाई ठेकों में भ्रष्टाचार करवा रहे हैं। मेड़तिया का कहना है कि इनका भ्रष्टाचार बड़ा है और यह रुपये कुचामन से ही लूटे गए है। कभी पट्टे के नाम पर तो कभी भवन निर्माण स्वीकृति और कॉम्प्लेक्स बनवाने के नाम पर लिए गए थे। सड़क निर्माण और अन्य निर्माण कार्यो में भी ठेकेदारों से मनमानी राशि वसूल की गई। जिससे निर्माण कार्य घटिया स्तर के हुए। हेमराज चावला और कांग्रेस अध्यक्ष सुतेंद्र सारस्वत आयुक्त का पक्ष नहीं ले रहे हैं, अपना बचाव कर रहे हैं। भ्रष्टाचार में इनका भी बड़ा योगदान है।
परिषद में होने वाले भ्रष्टाचार में उपसभापति का भी हिस्सा है तभी तो चावला बिना किसी रोजगार और व्यापार के केवल राजनीति से ही अपना गुजारा चला रहे हैं। आयुक्त की मेहरबानी से इनके खर्चे निकल रहे हैं। इनके भ्रष्टाचार की मुख्य जड़ ही इनके आका है , जिनके इशारों पर परिषद में यह लूट खसोट चल रही है। परिषद के सरकारी वाहन से यह शादी समारोह और अन्य जगहों पर जाते हैं, कई बार कुचामन परिषद क्षेत्र से बाहर यह सरकारी गाड़ी ले जाते हैं।