हेमन्त जोशी @ कुचामनसिटी। राष्ट्रीय फूले ब्रिगेड एवं समस्त माली समाज द्वारा संत शिरोमणि श्री 1008 लिखमीदास जी महाराज की जयंती मनाई गई एवं नवगठित फुले बिग्रेड के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का सम्मान समारोह वृंदावन गार्डन में रखा गया।
सोमवार को कुचामन माली समाज एवं राष्ट्रीय फुले बिग्रेड के संयुक्त तत्वावधान में संत शिरोमणि श्री 1008 लिखमीदास जी महाराज की जयंती मनाई गई। राष्ट्रीय फुले बिग्रेड के राष्ट्रीय संयोजक सीपी सैनी का बूड़सू चौराहे पर स्वागत कर डीजे के साथ रैली से बाईपास होते हुए डिप्टी ऑफिस कुचामन सिटी अंदर से जुलूस के रूप में वृंदावन गार्डन में धूमधाम से स्वागत किया संत शिरोमणि श्री लिखमीदास जी महाराज के दीप प्रज्वलित कर सभा का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम संयोजक एवं राष्ट्रीय फुले बिग्रेड के प्रदेश सचिव राम अवतार सैनी ने बताया कि फुले बिग्रेड के राष्ट्रीय संयोजक सीपी सैनी द्वारा माली समाज के 11 सूत्रीय मांग पत्र के बारे में अवगत कराया जिसमें 12 प्रतिशत आरक्षण का प्रमुख मुद्दा था। सीपी सैनी ने समाज से आह्वान किया कि आने वाले समय में समाज को संगठित रहते हुये समाज के लिए बलिदान देने के लिए तैयार रहना है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राधेश्याम सैनी नावां, माली समाज बिदियाद अध्यक्ष कैलाश तंवर, तेजपाल सैनी बुड़सू, फौजी गोधाराम सांखला पांचवा, गोविन्दलाल सैनी धनकोली रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मारोठ सरपंच चुन्नीलाल ने की। इस अवसर पर माली समाज के नगर अध्यक्ष जगदीश प्रसाद सैनी, कोषाध्यक्ष मिट्ठू सैनी, दीपक इंदौरा, महेंद्र सैनी, मोनू सैनी, रामचन्द्र सैनी, बजरंग सैनी, सुनील सैनी, बूड़सू मंडल अध्यक्ष महावीर सैनी, बूड़सू मंडल उपाध्यक्ष मनोज सैनी, बाबूलाल जीलिया, मदन सिंगोदिया पांचवा, मौलासर तहसील अध्यक्ष भंवर लाल सैनी, प्रकाश सैनी, मकराना तहसील प्रभारी, मुकेश सैनी सुजानपुरा सहित समाज के सैंकड़ों गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
सैनी समाज और राष्ट्रीय फूले ब्रिगेड ने मनाई लिखमीदास महाराज की जयंती
- विज्ञापन -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -