Thursday, November 21, 2024
Homeनावां शहरनिरंतर अभ्यास से प्रतिभा व कार्य कौशल में आएगा निखार- मंजू साबू

निरंतर अभ्यास से प्रतिभा व कार्य कौशल में आएगा निखार- मंजू साबू

संकल्प कौशल विकास शिविर का समापन

- विज्ञापन -image description

अरुणजोशी@ नावांशहर। शहर के ललित पैलेस में रविवार को ललिता देवी साबू मेमोरियल ट्रस्ट के सौजन्य से आयोजित संकल्प महिला प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। शिविर के समापन पर समाजसेवी मंजू साबू ने सभी का स्वागत व आभार व्यक्त करते हुए कहा की आज संकल्प को नावा में 20 वर्ष से अधिक समय हो गए है।

- विज्ञापन -image description

संकल्प के द्वारा सिलाई कक्षाएं और समय समय पर प्रतिभा निखारने के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। इस आयोजन का मूल उद्देश्य यह है कि नावा की बेटियां अपने शहर में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने जीवन को सरल बनाए और घर तथा ससुराल में अपना मान सम्मान बढ़ाए। यह 11 वा शिविर है और शिविर में ब्यूटीशियन कोर्स वेडिंग क्राफ्ट कोर्स के साथ बालक बालिकाओं के लिए ड्राइंग का कोर्स भी रखा गया था। जिसमें सभी समुदाय जाति और बीपीएल परिवारों की बेटियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और शिविर का पूरा लाभ उठाया। आपने को कुछ भी सीखा है उसका अभ्यास घर में नियमित करते रहे। जिससे आपकी प्रतिभा में ओर निखार आएगा। आज आपके प्रशिक्षक यदि यह ज्ञान केवल अपने पास रखते तो आप यह सब नहीं सीख सकते थे। इसी प्रकार आपने भी जो ज्ञान प्राप्त किया है उसे आप काम में लेकर आगे बढ़े और सबकी मदद करें। कार्यक्रम में संस्कृति कार्यक्रम और 54 से अधिक लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र और पारितोषिक वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. सलोनी सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। प्रशिक्षक दीप्ति सोनी, भावना बजाज, मीना साबू , कंचन शर्मा, संतोष सिंगनोदिया, रेखा बियानी, ललिता अग्रवाल, स्वाति बंसल, मंजु धूत,अल्पना अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, रश्मि छीपा सहित अन्य महिलाए मौजूद रही।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!