Friday, November 22, 2024
Homeनावां शहरअच्छे स्वास्थ्य के लिए अपनाए योग- तहसीलदार राव

अच्छे स्वास्थ्य के लिए अपनाए योग- तहसीलदार राव

- विज्ञापन -image description

अरुणजोशी@नावांशहर

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों ने किया योग

- विज्ञापन -image description

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शारीरिक व्याधियों से बचाव एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना को लेकर बुधवार की सुबह हर उम्र के दर्जनों लोगों ने पूरे जोश के साथ नगरपालिका परिसर में योग किया। दक्ष प्रशिक्षक रामचंद्र ने सभी को योग का प्रशिक्षण देकर उनके लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। शहर के नगरपालिका परिसर में सुबह सात बजे से योग शिविर का आयोजन किया गया। योग दिवस पर आयोजित प्रशिक्षण शिविर का तहसीलदार सतीश राव ने दीप प्रज्जवलन कर शिविर का शुभारंभ किया। तत्पश्चात दक्ष प्रशिक्षक ने आम जन को योग क्रियाएं करवाई। इस अवसर पर सरकारी विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ ही दर्जनों लोग मौजूद थे। समापन पर तहसीलदार सतीश राव की ओर से सभी को संकल्प दिलाया गया। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमे केवल योग दिवस के दिन ही योग नहीं करना चाहिए। योग नियमित रूप के करना चाहिए तथा योग को हमारी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग जरूरी है। इस अवसर पर प्रतिपक्ष नेता अवधेश पारीक, पार्षद निरंजन जांगिड़, हेडकांस्टेबल शम्भू सिंह, आसूचना अधिकारी प्रेम अडानिया, पालिका कर्मचारी जितेंद्र टेलर, हितेश सोनी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व आमजन मौजूद थे। इसी प्रकार उपखण्ड के ग्राम पांचोता, राजलिया, मुआना, भगवानपुरा, भूणी, गोविन्दी, खारडिय़ा, खाखडक़ी सहित अन्य गांवों में भी योग शिविर रखे गए। जिसमें सरपंच व ग्रामसेवक सहित ग्रामीण मौजूद थे।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!