विमल पारीक@कुचामनसिटी। क्षेत्र में पिछले दिनों आये तूफान से हुए विद्युत नुकसान को करीब 75 फीसद सही कर दिया गया है और आगामी एक सप्ताह में शत प्रतिशत मरम्मत कार्य करवा दिया जाएगा।
विद्युत निगम के अधीशासी अभियंता ने बताया कि विद्युत निगम कार्यालय कुचामन सिटी के अधीनस्थ क्षेत्र में दिनांक 24.05.2023 से 06.06.2023 तक आये आंधी-तूफान के कारण उपखण्ड कार्यालय कुचामन शहर, कुचामन ग्रामीण, चितावा एवं नावां में 33 केवी, 11 केवी एवं LT लाइन के विद्युत पोल टूटने, 11 केवी सब-स्टेशन गिरने, विद्युत लाइनों के गिरने से लगभग 176 गावों / कस्बों की विद्युत सप्लाई बाधित हुई। प्रबन्ध निदेशक एन.एस. निर्वाण ने दुसरे दिन ही (25.05.2023) कुचामन सिटी का दौरा कर तूफान से हुए नुकसान का अवलोकन किया एवं उपखण्ड कार्यालय कुचामन ग्रामीण में तत्काल एक कनिष्ठ अभियन्ता को लगाया एवं चार अतिरिक्त वाहनों की तत्काल स्वीकृति प्रदान की । तूफान से क्षतिग्रस्त हुए विद्युत तंत्र को दुरस्त करने के लिए एम. एल. मीणा, मुख्य अभियन्ता (एम.एम.) अजमेर को अविलम्ब मटेरियल उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया। प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा विद्युत सप्लाई तत्काल सुचारू करने के उद्देश्य से पुनः कुचामन एवं नावां क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों का अवलोकन कर प्रतिदिन किये जा रहे कार्यों की लगातार मोनिटरिंग करने हेतु निर्देशित किया। आंधी-तूफान से 33 केवी के 6, 11 केवी के 85 फीडर क्षतिग्रस्त हुए जिसमे 33 केवी के 38 टावर / पोल, 11 केवी के 1829 पोल एवं LT लाइन के 867 पोल टूटे व सिंगल फेज / थ्री फेज के 119 ग्यारह केवी सब-स्टेशन क्षतिग्रस्त हुए जिससे निगम को लगभग 2 करोड़ रूपये से अधिक नुकसान हुआ है। प्रबन्ध निदेशक महोदय, श्रीमान मुख्य अभियन्ता, श्रीमान अधीक्षण अभियन्ता द्वारा प्रतिदिन किये गये कार्यों एवं विद्युत सप्लाई तत्काल सुचारू करने हेतु आवश्यक संसाधन अविलम्ब उपलब्ध करवाये जा रहे है। आज दिनांक तक 20-25 टीमे दिन-रात निरंतर कार्य कर रही है और लगभग 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है। एक सप्ताह में शेष कार्य पूर्ण कर शतप्रतिशत सप्लाई सुचारू करने हेतु विभाग प्रयासरत है।