Friday, November 1, 2024
Homeकुचामनसिटीजन चेतना संदेश समारोह नली वाले बालाजी मंदिर में 25 जून को

जन चेतना संदेश समारोह नली वाले बालाजी मंदिर में 25 जून को

- विज्ञापन -image description

हेमन्त जोशी@ कुचामनसिटी

सांगलिया पीठाधीश्वर संत श्री श्री 108 श्री ओमदास जी महाराज के सानिध्य में 25 जून को आयोजित जन चेतना संदेश समारोह की आयोजन समिति की बैठक का हुआ आयोजन

- विज्ञापन -image description

समाज में व्याप्त सामाजिक असमानता, भेदभाव, अस्पृश्यता को मिटाने और सर्व समाज के मध्य अपनापन, प्रेमभाव, दयाभाव व सहयोग की भावना जागृत करने के उद्देश्य को लेकर सांगलिया पीठाधीश्वर श्री श्री 108 श्री ओमदास जी महाराज द्वारा समाज में जन चेतना संदेश समारोह का आयोजन पूरे राजस्थान में शुरू किया गया है। जिसके तहत सीकर एवं झुंझुनूं जिले में सफल आयोजन के पश्चात नागौर जिले के कुचामन में 25 जून को नली का बालाजी में जन चेतना संदेश समारोह का आयोजन किया जा रहा हैं।
जन चेतना संदेश समारोह में जिले के सभी समाजों का प्रतिनिधित्व रहेगा।

- Advertisement -image description

कार्यक्रम के आयोजन को लेकर आज जन चेतना संदेश समारोह आयोजन समिति के डीडवाना, मोलासर, मकराना, परबतसर, नावां पंचायत समिति एवं नावां शहर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक रखी गई। जिसमें इन सभी पंचायत समितियों के ग्रामपंचायत और नगरपालिका शहरी क्षेत्र स्तर पर टीमों का गठन किया गया। यह टीम अपने क्षेत्र में जन चेतना संदेश समारोह कार्यक्रम की जानकारी सूचना और प्रचार प्रसार कर आमजन की इस कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। डीडवाना से मनोज बांगड़, डालूराम मेघवाल, श्रीकांत सोनी, पुखराज सामरिया, मोलासार से सोहन जोरम, मकराना से श्यामसुंदर स्वामी, परबतसर से सुरेंद्र सिंह कासेड़ा, नावां से गोपाल गांधी, कैलाश कुमावत, महेश बोहरा, दिनेश लाडना, बाबूलाल ने प्रतिनिधित्व किया।
बैठक में कार्यक्रम की विभिन्न व्यवस्थाओं यथा टेंट, मंच, माइक, जल, पार्किंग, कुचामन शहर की भव्य सजावट, महाराज श्री के आगमन मार्ग पर सभी समाजों के स्वागत द्वार पर पुष्प वर्षा, कार्यक्रम स्थल पर आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था, प्रत्येक ग्राम तक प्रचार प्रसार व्यवस्था, आमजन को लाने ले जाने के वाहन व्यवस्था सहित सभी व्यवस्थाओं की योजना रुरेखा तैयार की गई।

बैठक में समिति संयोजक प्रमोद आर्य, गोविन्द कुमावत, हरदयाल गौड़, ज्ञानाराम रणवां, राजाराम प्रजापत, राकेश बिजारणियां, पवन अग्रवाल, बाबूलाल कुमावत पलाड़ा, कमल किशोर, धर्मपाल बल्डवा सरपंच, रामेश्वर मेघवाल, टंवर सिंह मौजूद रहे।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!