हेमन्त जोशी@कुचामनसिटी।
विश्व पर्यावरण दिवस 2023 के उपलक्ष में बरगद संरक्षण फ़ाउण्डेशन की ओर से विभिन्न जगहों पर पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रस्तावित न्यायालय भवन व न्यायिक आवासीय कॉलोनी परिसर में प्रसिद्ध मियावाकी तकनीक से न्यायालय उपवन का उद्घाटन मुख्य अतिथि ज्ञानेंद्रसिंह अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट और रतन प्रधान अध्यक्ष बार संघ, दिनेश सिंह राठौड़ महासचिव बार संघ कुचामन सिटी और बरगद सरंक्षण फाउंडेशन खारिया से नेताराम कुमावत, सेण्ट्रल जीएसटी इन्सपेक्टर राजेश कुमावत आदि के द्वारा पौधारोपण से किया गया। इस दौरान 136 पौधों का रोपण किया गया जिसमें स्थानीय पौधे जैसे खेजड़ी रोहिड़ा, मालाबार, नीम, अशोक, शतावरी, अश्वगंधा और जो पौधे विलुप्ति के कगार पर हैं उन पौधों को शामिल किया गया है। पौधों की सुरक्षा हेतु तारबंदी और जाली की गई है।
इसके बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खारिया के खेल मैदान में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुन्शी खान, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कुचामन जगदीश राय और मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नावां चांदमल शर्मा, प्रधानाचार्य दिनेश लाडना, ग्रामवासियों, शिक्षक गण, विद्यार्थियों और बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा 21 पौधों का रोपण किया गया। सभी पौधे ट्री गार्ड व जाली के साथ लगाए गए।
इन कार्यक्रमों में शहर के बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता दौलत खान, प्रेमसिंह बीका, मुस्ताक खान, हनीफ़ खान सहित अनेक अधिवक्ता गण, नागौर आकाशवाणी के उद्घोषक मोहम्मद शरीफ छींपा, लॉक साक्षरता समन्वयक चंपालाल कुमावत, समसा के आरपी लक्ष्मण शर्मा, मेड़ता से पत्रकार तेजाराम लाडनवा, वरिष्ठ वेयर हाउस मैनेजर पीडी कुमावत, समाजसेवी उदय सिंह खारिया, इंडियन ऑयल के गंगाराम, इंडियन एयर फोर्स से कमल कुमावत, सूचना सहायक नितेश कुमावत सहायक लेखाधिकारी अतुल शर्मा, कुचा-ए-अमन स्कूल से कन्हैयालाल कुमावत, मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी से शकील मोहम्मद, संपर्क संस्थान से सुशीला चौहान, मिशन बरगद टीम के सदस्य बाबूलाल, रामनिवास, टीकम चंद, राहुल, बजरंग, मुकेश, अशोक, कानाराम, बजरंग, रोशन, निकित, आन डिफेंस एकेडमी के विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे।