Sunday, November 24, 2024
Homeनावां शहरभोर तक बही भजनों की सरिता में जमकर झूमे श्रद्धालु

भोर तक बही भजनों की सरिता में जमकर झूमे श्रद्धालु

- विज्ञापन -image description

अरुणजोशी@नावांशहर

शहर के वार्ड संख्या ग्यारह स्थित श्रीपीपली वाले बालाजी के वार्षिक मेला महोत्सव दौरान मंगलवार की रात विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। भोर तक बही भजनों की सरिता में श्रद्धालु और श्रोता भी झूमने पर मजबूर हो गए। महिलाएं भी खुद को रोक नहीं पाई। सबने भजनों पर नृत्य का आनंद लिया।

- विज्ञापन -image description

- Advertisement -image description

मंदिर समिति के अध्यक्ष अभिषेक गौड़ ने बताया कि अतिथि गायक कलाकार हरीश द्वारका व मुकेश राजपुरोहित ने मनमोहक भजनों की प्रस्तुतियां दी। मंदिर परिसर में बालाजी महाराज का भव्य श्रृंगार किया गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष अभिषेक गौड़, सचिव मोहित मिश्रा, कोषाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बालाजी के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। इसके पश्चात गायक कलाकार हरीश द्वारका ने गणेश वंदना के साथ भजन संध्या का शुभारंभ किया। गायक कलाकार मुकेश राजपुरोहित ने गुरुदेव म्हारी नइया पार लगाओ, सीयाराम जी का डंका लंका में बजा दिया बजरंग बली ने, मां अंजनी के लाल थोड़ा ध्यान दीजिए।

गायक कलाकार हरीश द्वारका ने आसरो बालाजी म्हाने थारो थे कष्ट निवारो, करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है, थाली भरकर ल्याई रे खिचड़ो ऊपर घी की बाटकी सहित अन्य भजनों की प्रस्तुतियां दी। भजन संध्या के दौरान गायक कलाकारों ने धमाल के भजन भी प्रस्तुत किए। जिन पर श्रद्धालुओ ने पूर्ण उत्साह के साथ नृत्य करने का भी आनंद किया।

शोभायात्रा कल– श्री पीपली वाले बालाजी मेला महोत्सव के दौरान गुरुवार को बालाजी महाराज की विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमे दिल्ली के बीन पार्टी की और से प्रस्तुतियां दी जाएगी। इसके साथ ही शोभायात्रा के दौरान भगवान की संजीव झाकियां निकाली जाएगी। किशनगढ़ के बैंड व अजमेर के ढोल वादको की और से संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएगी।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!