हेमन्त जोशी@कुचामनसिटी।
जिला चिकित्सालय कुचामन सिटी में धूम्रपान निषेध दिवस, धूम्रपान से बचने की दी जानकरी
राजकीय चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रह्लाद राम बाजिया ने बताया कि तंबाकू के सेवन से कैंसर जैसी जानलेवा एवम गंभीर बीमारी होती है इन सबसे बचने के लिए का तम्बाकू सेवन नहीं करना चाहिए। अपने परिजनों मित्रो परचितो को भी तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इसके अलावा तंबाकू उत्पादों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव होने वाले दुष्प्रभाव से पर्यावरण संकल्प भी दिलाया ।
इस अवसर पर संस्था के सभी अधिकारियों कर्मचारियों को तम्बाकू को सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर डॉ विजय गुप्ता, डॉक्टर राजकुमार सिंह राठौर, डॉक्टर सुरेंद्र जिलोया, डॉक्टर कैलाश शर्मा डॉक्टर जयप्रकाश ढाका, डॉक्टर लक्ष्मण राम मोहनपुरिया, जाकिर हुसैन, राधेश्याम कांसोटिया, अनवर हुसैन, कृष्ण मुरारी मुंडोतिया, राजेश मुंडोतिया, मदनलाल मेहरा, रामनिवास मूंड, मनोज मितल, आचुकी, जोली, हेमराज कंसोटिया आदि लोग उपस्थित रहे।