Friday, November 22, 2024
Homeनावां शहरदिन भर चला विवाद, पालिकाध्यक्ष समेत पार्षद बैठे धरने पर, तहसीलदार...

दिन भर चला विवाद, पालिकाध्यक्ष समेत पार्षद बैठे धरने पर, तहसीलदार ने शुरू कराया निर्माण कार्य

- विज्ञापन -image description

अरुणजोशी@नावांशहर

रातों रात यात्री विश्राम गृह तोड़ने के मामले में उपजा विवाद, तहसीलदार सतीश राव ने समझाइश और सख्ती से शुरू कराया काम

- विज्ञापन -image description

- Advertisement -image description

शहर में पुराने बस स्टैंड से कुछ दूरी पर नगरपालिका के पास ठेकेदार की और से वर्षों पुराने बने यात्री प्रतीक्षालय को जेसीबी की मदद से तोड़ा गया। प्रतीक्षालय तोड़ने के बाद निजी लोगों की मिलीभगत होने को लेकर भाजपा कांग्रेस के पार्षदों सहित अनेक लोगों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया। पालिका की दीवार से लगते हुए वर्षों पुराने बने यात्री प्रतीक्षालय के स्थान पर नए विश्राम स्थल का निर्माण साढ़े 9 लाख की लागत से तैयार होना है। पालिका की और से इसका टैंडर जारी कर ठेकेदार को कार्य आदेश भी जारी कर दिया गया।

नगरपालिका की और से यात्री प्रतीक्षालय पर निर्माण कार्य हेतु जेसीबी की सहायता से कार्य शुरू किया जा रहा था। जिस पर पालिका की पास में लगी ईंट पत्थर की आख़ली संचालकों ने विरोध शुरू किया तथा निर्माण स्थल पर गाड़ी खड़ी कर दी। इस पर पुलिस व पालिकाध्यक्ष सायरी देवी, भाजपा के पार्षद, कांग्रेस के पार्षद व अन्य सैकड़ों को एकत्रित हो गए। इसके साथ ही प्रतीक्षालय के नवनिर्माण होने के पक्ष में सैकड़ों लोगों की आवाज उठने लगी तथा एक व्यक्ति अपने व्यापार के सामने निर्माण होने के विरोध में था जबकि प्रतीक्षालय काफी वर्षो से बना हुआ था।

विकास को लेकर भाजपा व कांग्रेस एक साथ धरने पर

शहर के पालिका परिसर के पास बनाए जा रहे यात्री प्रतीक्षालय को लेकर एक व्यापारी के विरोध के खिलाफ राजनैतिक एकता देखने को मिली। निर्माण स्थल पर कार्य शुरू करवाने को लेकर प्रशासन को मजबूर करने के लिए पालिकाध्यक्ष शायरी देवी, प्रतिपक्ष नेता अवधेश पारीक, भाजपा पार्षद गोपाल सिंह, महेश बोहरा, मंगल शर्मा, कांग्रेस पार्षद निरंजन जांगिड़, कालूराम गुर्जर, पार्षद रजनी मेघवाल, पार्षद प्रतिनिधि सतीश परेवा सहित अन्य जनप्रतिनिधि धरने पर बैठे।


तहसीलदार ने पुलिस के सहयोग से शुरू करवाया निर्माण

यात्री प्रतीक्षालय के निर्माण को लेकर विवाद बढ़ने पर पुलिस के हेडकांस्टेबल शम्भू सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। काफी समझाइश करने के बाद भी व्यापारी भींवाराम कुमावत, सुनील कुमावत नही माने व नगरपालिका का कार्य शुरू नहीं होने दिया। इसके पश्चात तहसीलदार सतीश कुमार राव ने मौके पर पंहुच कर पालिका का कार्य शुरू करने हेतु निर्देश दिए तथा कोई भी व्यवधान होने पर उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेने के निर्देश दिए। मारोठ थानाधिकारी व जाब्ता पंहुचने के बाद कार्य शुरू किया गया। प्रशासन व पुलिस की मौजूदगी में पालिका की ओर से प्रतीक्षालय निर्माण शुरू किया गया। पट्टियां लगाकर तार बंदी की गई।

तूफान से नमक रिफाइनरियों में करोड़ो का नुकसान, कहीं शेड उड़े तो कहीं चिमनी गिरी

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!