प्रशासन की और से कार्यवाही करने के बावजूद नहीं सुधरे नमक उद्यमी, रिफाइनरी में मिली भारी मात्रा में लकड़ियां, उपखंड अधिकारी व तहसीलदार ने निरीक्षण कर लगाई फटकार
रिपोर्ट – अरुण जोशी. नावांशहर।
शहर में चल रही नमक रिफाइनरियों में बॉयलर को चलाने के लिए खेजड़ी की लकड़ियों का प्रयोग किया जाता है। उपखंड अधिकारी अंशुलसिंह व तहसीलदार सतीश कुमार राव की और से कार्यवाही करने के बावजूद नमक रिफाइनरियों में लकड़ियां जलाई जाती है। प्रशासन ने गुरुवार को मोहनपुरा रोड पर संचालित नमक रिफाइनरियों का औचक निरीक्षण किया।
नमक रिफाइनरियों में बॉयलर चलाने के लिए अवैध रूप से जलाई जाती है लकड़ियां
श्री राधा कृष्णा केम फूड व जैन केम फूड नमक रिफाइनरी में बॉयलर में जलाने हेतु लकड़ियों का उपयोग किया जा रहा था। गत दिनों दोनो रिफाइनरियों में निरीक्षण के दौरान लकड़ियां मिलने पर सीज की कार्यवाही की गई थी। कार्यवाही होने के बावजूद दोनों रिफाइनरियों में ओर लकड़ियां मंगाई गई और जलाई जा रही थी। दोनो रिफाइनरियों में भारी मात्रा में लकड़ियां मिलने पर अधिकारियों की और से कार्यवाही की गई।
तहसीलदार ने नमक रिफाइनरियों का निरीक्षण कर लगाई फटकार
उपखंड अधिकारी अंशुल सिंह ने बताया की दोनो रिफाइनरी के साथ ही अन्य नमक रिफाइनरी व आरा मशीनों का भी निरीक्षण किया गया। नमक रिफाइनरी संचालकों को पूर्व में कई बार निर्देश देने व कार्यवाही करने के बावजूद लकड़ियों का उपयोग बंद नही किया जा रहा है। लकड़ियों के उपयोग को लेकर आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी। तहसीलदार सतीश कुमार राव ने बताया की रिफाइनरी संचालकों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही सभी नमक रिफाइनरियों में आग बुझाने के संयत्रो की भी जांच की गई। कार्यवाही के दौरान भू अभिलेख निरीक्षक राजेंद्र सिंह, राजस्व व नगरपालिका कर्मचारी मौजूद रहे।