विमल पारीक. कुचामनसिटी। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय नागौर के तत्वाधान में स्काउट गाइड यूनिट लीटर बेसिक कोर्स का आयोजन कुचामन की टैगोर साइंस स्कूल में किया जा रहा है। यह शिविर 8 मई से 14 मई तक पूर्ण रूप से आवासीय शिविर आयोजित होगा। नागौर जिला स्काउट सीओ मोहम्मद अशफाक पवार ने बताया कि इस शिविर में 178 स्काउटर बेसिक शिविर का प्रशिक्षण लेंगे। जिसमें नागौर जिले के 20 प्रशिक्षक स्काउटिंग के विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण इन संभागियो को देंगे। वही नागौर गाइड सीओ मीनाक्षी भाटी ने बताया कि गाइड विभाग में जिले की 142 गाइडर इस शिविर में प्रशिक्षण लेगी। जिन्हें नागौर जिले की 15 दक्ष प्रशिक्षको को द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर के प्रथम दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में कुचामन सीबीईओ जगदीश रॉय, नावा सीबीईओ चांदमल शर्मा, अतिरिक्त सीबीईओ उपासना पारीक, एसीबीईओ नावा प्रहलाद रॉय, टैगोर ग्रुप के सक्रिय सदस्य जगदीश कुल्हरी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शिविर संचालक शैलेश कुमार ने बताया कि शिविर के प्रथम दिवस सभी संभागियों का पंजीयन कर परिचय सत्र, शिविर नियमों की जानकारी, भौतिक सुविधाओं की जानकारी, सिटी, हाथ के संकेत, शिविर उद्देश्य दैनिक कार्यक्रम सहित विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर शिविर में दक्ष प्रशिक्षक शैलेश कुमार पलोड़, भंवर सिंह राठौड़, भुगानाराम, सुभाष पारीक, आशुतोष शर्मा, गोपाल कुम्हार, कानाराम पलिया, दामोदर प्रसाद, छिगन रोहलन, जगदीश लाल गुर्जर, रामेश्वर, रामेश्वर मावलिया, रामकुमार स्वामी, शोभाचंद जोशी, गजेंद्र गेपाला, सत्यनारायण कच्छावा, रामदेव पारीक, मीनाक्षी भाटी, शशि वर्मा, श्यामारानी, सुनीता बडगुर्जर, डिंपल उपाध्याय, टीना गुर्जर, दीपिका वर्मा, गोगा चौधरी, किरण चौधरी, सुरज्ञान, मंजू सेवदा ने संभागियो को प्रशिक्षण दे रहे है।
स्काउट गाइड यूनिट लीडर बेसिक कोर्स का आयोजन
- विज्ञापन -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -