विमल पारीक. कुचामनसिटी। ग्राम पंचायत खारिया के राजस्व ग्राम रामनगर में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खंम्भा स्टैंड रामनगर में पक्षियों के लिए लगाए परिंडे व चुग्गा पात्र लगाए।
जिसके तहत विद्यालय में बेजुबान पक्षियों के लिए 11 परिंडे व चुग्गा पात्र लगाए तथा विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संस्था प्रधान पूर्णाराम गुर्जर ने बताया कि मानव द्वारा अपने हित के लिए लगातार पृथ्वी के संसाधनों का लगातार दोहन करने के कारण होने वाली क्षति को रोकने और पृथ्वी को बचाने के लिए पर्यावरण दिवस की शुरुआत की गई l मानव ने पिछले 200 वर्षों में अपनी उन्नति और प्रकृति के नाम पर पृथ्वी का जो शोषण किया है उसी का परिणाम है जो आज हम अपने पर्यावरण में परिवर्तन देख रहे हैं यदि इस पर अभी भी दृढ़ता के साथ विचार नहीं किया गया तो आने वाले समय में हमें इसके और भी भयंकर परिणाम देखने को मिलेंगे l इस अवसर पर उपस्थित डायमण्ड पब्लिक स्कूल हरितपुरा के निदेशक सुभाष कुमावत ने अपने जन्मदिन के अवसर पर परिंडा लगाओ पक्षी बचाओं अभियान के तहत विद्यालय में परिंडे लगाने में सहयोग किया l इस अवसर पर उपस्थित सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों ने परिंडे में नियमित रूप से पानी व चुग्गा पात्र में दाना डालने का संकल्प लिया l इस मौके पर पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी खारिया के प्रतिनिधि के रूप में व्याख्याता आनन्द राम डोडवाडिया, वरिष्ठ अध्यापक शिवपाल सिंह, बिरदाराम जाखड़ सहित स्थानीय विद्यालय के मोहम्मद शकील, जितेन्द्र कुमार मेघवाल, कौशल्या शर्मा, अंशुल कुल्हार, सुमित्रा, मैना कुमारी डामोर, दिनेश कुमार आदि अध्यापक व अध्यापिका व डायमण्ड स्कूल के शिक्षक दिनेश कुमार वैष्णव, कैलाश कुमावत आंगनबाड़ी सहायिका सुन्दर देवी भी उपस्थित थे l