नावां में बच्चों की सुरक्षा के लिए बनाए गए नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए निजी स्कूलों की बसें सड़कों पर फर्राटा भर रही हैं। अधिकारी स्कूली वाहनों का चालान तक नहीं बना रहे हैं।

इसके कारण निजी स्कूलों की मनमानी कम होने का नाम नहीं ले रही। इस समस्या को लेकर Kuchamadi चैनल की टीम ने शनिवार को दौरा किया। इस दौरान स्कूलों में छुट्टी होते ही अराजकता खुलकर सामने आ गई।


निजी वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चे बैठे नजर आए। कुछ बसों में बच्चे खड़े होकर सफर करते देखे गए। किसी के दरवाजे लॉक नहीं होते तो किसी बस की खिड़की पर पांच की बजाय तीन ही विंडो ग्रिल लगी हुई थी। स्कूल की जानकारी और फोन नंबर तो दूर, कई बसों में नंबर प्लेट तक गायब थी। सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्कूल बस या वैन में आपके नौनिहाल कितने सुरक्षित हैं।
वहीं, निजी स्कूल बसों के जब डाटा निकाले गए तो सामने आया कि अधिकांश बसों की फिटनेस, इंश्योरेंस और पीयूसी तक एक्सपायर हो चुकी हैं, फिर भी ये वाहन सड़कों पर बेखौफ दौड़ रहे हैं। जानकारी के अनुसार इन वाहनों को लेकर जिम्मेदार कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, जिससे बच्चों की जान आफत में है।

नावां: विशाल कावड़ यात्रा कल, सैकड़ों कावड़िए 21 को करेंगे भगवान शिव का अभिषेक
नावां: चौसला के 4 लोगों की दर्दनाक मौत, सांवलिया सेठ के दर्शन को जा रहे थे — जयपुर हाईवे पर हादसा
नावां: राजकीय विद्यालय में पानी का भराव, पालिका प्रशासन नाला निर्माण करवाए तो हो समाधान