कुचामन सिटी. ग्राम पंचायत रूपपुरा में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रूपपुरा (कुचामन सिटी) में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

यह आयोजन खनि अभियंता मकराना ललित मंगल की प्रेरणा से सम्पन्न हुआ।


कार्यक्रम में ग्राम पंचायत रूपपुरा की सरपंच सुरज्ञान कंवर, खनन पट्टाधारी मनोहर सिंह, ग्राम विकास अधिकारी सुरेन्द्र सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य मंगेश कंवर मय स्टाफ, कार्यालय खनि अभियंता से सुखराम भींचर, दामोदरलाल, सदीक मोहम्मद तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में कुल 300 पौधों का रोपण किया गया। सरपंच प्रतिनिधि मनोहर सिंह रूपपुरा ने बताया कि ग्राम पंचायत रूपपुरा की चारागाह भूमि पर 1800 पौधे लगाने का कार्य प्रारंभ किया गया। जिसका उद्देश्य पर्यावरण को हरा-भरा बनाना और पशुधन के लिए छायादार एवं उपयोगी वृक्ष उपलब्ध कराना है।

खनि अभियंता मकराना ललित मंगल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्रामीणों, अधिकारियों, शिक्षकों और छात्रों का आभार जताते हुए वृक्षारोपण जैसे पर्यावरणीय कार्यों में निरंतर भागीदारी की अपील की। उन्होंने कहा कि यह कार्य केवल पौधे लगाने का नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरित भविष्य की नींव रखने का है।
कुचामन सिटी: लॉयन राम काबरा बने रक्तदान के प्रांतीय सभापति, मिली नई जिम्मेदारी
बरगद संरक्षण फाउंडेशन कुचामन सिटी ने एक वर्ष में 800 पौधों का विकसित किया प्राकृतिक वन