कुचामन सिटी. जुलाई माह के द्वितीय गुरुवार को कुचामन उपखंड मुख्यालय पर आयोजित उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलक्टर डॉ. महेन्द्र खड़गावत ने आमजन की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

जनसुनवाई का आयोजन भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र के वीसी कक्ष में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।


इस जनसुनवाई में अतिरिक्त जिला कलक्टर कुचामन राकेश कुमार गुप्ता, उपखंड अधिकारी सुनील कुमार, तहसीलदार, नगर पालिका आयुक्त, पुलिस विभाग, बिजली विभाग, पीएचईडी, रुडीप, लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग सहित सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में ग्रामीणों ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण, रास्ते अवरुद्ध होने, राजस्व संबंधी मामलों, विद्युत आपूर्ति, सड़क निर्माण, नगरीय समस्याओं सहित कई मुद्दों को उठाया। जिला कलेक्टर ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता से लेकर निर्धारित समय में समाधान करें।

सड़क तोड़ने पर RUIDP को लगाई फटकार
जिला कलक्टर ने रुडीप (RUIDP) द्वारा की गई खुदाई और अधूरी छोड़ी गई सड़कों को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि 15 दिनों के भीतर जहां-जहां सड़कें तोड़ी गई हैं, वहां मरम्मत कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए। कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों से लिखित जवाब भी मांगा है कि अब तक कार्य में देरी क्यों हुई।
बिजली विभाग को फटकार: 24 घंटे में समाधान के निर्देश
कुछ आवेदकों ने बताया कि घरों के ऊपर से हाई वोल्टेज तार गुजर रहे हैं, जिससे जानमाल का खतरा बना हुआ है।
इस पर कलक्टर ने बिजली विभाग के जेईएन को फटकार लगाते हुए कहा कि “आप नौकरी कर रहे हो या मज़ाक?” उन्होंने 24 घंटे के अंदर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि यदि किसी को पैसे जमा कराने हैं तो तत्काल कराएं, लेकिन कार्य में देरी कतई बर्दाश्त नहीं होगी।
स्ट्रीट लाइट बंद होने पर नाराजगी
रात के समय सड़कों पर स्ट्रीट लाइटें नहीं जलने की शिकायत पर भी कलक्टर ने नाराजगी जताई। उन्होंने नगर पालिका आयुक्त को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि “मैं कभी भी रात को आकर लाइटें चेक करूंगा, सभी लाइटें जलती मिलनी चाहिए।”
विकास योजनाओं की समीक्षा
जनसुनवाई के अंत में कलक्टर डॉ. खड़गावत ने जिले में विकास कार्यों, चल रही योजनाओं और सरकारी कार्यक्रमों की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कार्यों में पारदर्शिता रखें, समयबद्धता का पालन करें और आमजन की समस्याओं के प्रति संवेदनशील बने रहें।
कुचामन सिटी में खार भूमि पर हो रहा राजकीय कॉलेज निर्माण, लीजधारी ने जताई आपत्ति