कुचामन सिटी. पिछले कई दिनों से गौ रक्षा दल के सदस्यों को सूचना मिल रही थी कि पांचवा गांव के घाटी क्षेत्र में गौमाताओं की तस्करी की जा रही है। इसी के मद्देनज़र गौ रक्षा दल के कार्यकर्ता लगातार निगरानी कर रहे थे।

आज गौ रक्षा दल डीडवाना-कुचामन जिलाध्यक्ष अंकित शर्मा कुकनवाली को सूचना मिली कि गौमाताओं की तस्करी की जा रही है।


सूचना मिलते ही शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घाटी क्षेत्र में अनेक स्थानों पर कटी हुई गौमाताओं व नंदियों के अवशेष मिले, जिनमें कुछ अवशेष महीनों पुराने प्रतीत हो रहे थे। स्थानीय लोगों ने भी बताया कि यहां से गौमाताओं को पकड़कर बाहर भेजा जा रहा था।

घटना की गंभीरता को देखते हुए गौ रक्षा दल की टीम द्वारा तुरंत चितावा थाने को सूचित किया गया। पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया कि पांचवा गांव की घाटी में जसवंतपुरा रोड के पास पैसों के लालच में बनबागरिया जाति के कुछ लोग गौमाताओं को मार रहे हैं।
शिकायत के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार किया। ग्रामीणों की मदद से अपराधियों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया। आगे की कार्रवाई में सभी दोषियों को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत सजा दिलवाई जाएगी।
घाटी क्षेत्र से छोटे बछड़ों की खाल, भैंस की खाल, अनेक गौवंशों की हड्डियां बरामद हुईं, जिससे स्पष्ट होता है कि यहां कई दिनों से गौवंश की तस्करी और कटान किया जा रहा था। सभी के सहयोग से पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की गई।
इस मौके पर गौ रक्षा दल जिलाध्यक्ष व कामधेनु सेना के राष्ट्रीय सचिव अंकित शर्मा कुकनवाली, पंचायत समिति सदस्य गिरधारी शर्मा, उपसरपंच जगदीश प्रसाद कुमावत, मनोज शर्मा, अर्जुनराम नायक, राकेश कुमार, प्रीतम शर्मा, गजेंद्र, दिनेश, सदाम खान, हनुमान प्रसाद, इरफान खान, राजूराम मुवाल, रामगोपाल झांझड़ा, जयकुमार, अर्जुन पारीक पांचवा आदि गौभक्त मौजूद रहे, जिन्होंने गौमाता की रक्षा हेतु अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कुचामन सिटी में अपहरण की अफवाह से मचा हड़कंप, VT स्कूल का छात्र मिला न्यू मॉर्डन स्कूल में सुरक्षित
डीडवाना: क्रिकेट मैच के बाद डीकावा में जातीय झगड़ा, गाड़ियों में तोड़फोड़ और पत्थरबाजी