विमल पारीक. कुचामनसिटी। कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत गुरुवार को कुचामन जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे।
राज्यपाल गहलोत गुरुवार सुबह जयपुर एयरपोर्ट से सालासर धाम के लिए रवाना हुए। सालासर बालाजी से रवाना होकर अजमेर जाते समय कुचामन की अरावली होटल में अल्प समय के लिए रुके। अरावली होटल पहुंचने पर जिला एडीएम कमला अलारिया, जिला पुलिस उपाअधीक्षक, नालंदा पब्लिक स्कूल डायरेक्टर बंसीलाल कांसोटिया, राधेश्याम कांसोटिया, कुविस अध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा, संगीत सदन अध्यक्ष नटवरलाल वक्ता ने राज्यपाल गहलोत का स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ धर्मपत्नी अनीता, पुत्र महेंद्र, देवेंद्र, नवीन, विशाल भरत भी मौजूद रहे।
रश्मि शर्मा ने राज्यपाल का स्वागत गीत के साथ स्वागत किया। एडिशनल सेक्रेटरी मध्य प्रदेश जयनारायण कांसोटिया के पिता अन्नालाल कांसोटिया ने राज्यपाल गहलोत का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने कहा कि भारत देश को आगे बढ़ाने में युवाओं की भूमिका अहम है युवा पढ़ लिख कर आगे बढ़े अपना, माता-पिता व देश का नाम रोशन करें। एडीएम कमला अलारिया, पुलिस उपाधीक्षक संजीव कटेवा, तहसीलदार कुलदीप कुमार,थानाधिकारी सुरेश चौधरी, नगर परिषद आयुक्त श्रवण राम चौधरी, कुविस अध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा, पूर्व चेयरमैन नगर पालिका नटवर वक्ता, पूर्व पार्षद बनवारीलाल मोर, डॉ लक्ष्मण मोहनपुरिया एडवोकेट प्रवीण शर्मा, राधेश्याम कांसोटिया, बंसीलाल कांसोटिया, किशनलाल कांसोटिया, कृष्णमुरारी मुंडोतिया, सूर्यप्रकाश, मदनलाल मेहरा, मनोज जासल आदि ने माला पहनाकर स्वागत किया। मंच संचालन रश्मि शर्मा द्वारा किया गया। करीब एक घंटे कार्यक्रम में रुकने के बाद राज्यपाल गहलोत अरावली होटल से अजमेर के लिए प्रस्थान कर गए। राज्यपाल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एडिशनल एसपी गणेशाराम चौधरी के निर्देशन में स्थानीय पुलिस उपाअधीक्षक संजीव कटेवा, थाना अधिकारी सुरेश चौधरी, चितावा थाना अधिकारी हरिराम जाट, कुचामन एडीएम कमला अलारिया, तहसीलदार कुलदीप चौधरी, नगर परिषद आयुक्त श्रवण राम चौधरी एवं पुलिस जाब्ता तैनात रहा।