Sunday, July 27, 2025
Homeनावां शहरनावां: भाजपा कार्यालय में मनाई श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती

नावां: भाजपा कार्यालय में मनाई श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

नावांशहर। शहर के भाजपा कार्यालय में रविवार को जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गई।

- विज्ञापन -image description

पार्टी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने माला व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में परबतसर विधानसभा संयोजक अनिल कुमार, परबतसर पालिकाध्यक्ष ओम प्रकाश सैन, पूर्व पालिका अध्यक्ष उत्तमचंद बियानी, नगर पालिका उपाध्यक्ष आनंदीलाल कुमावत, ललित माटोलिया, युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेश कुमावत, जगदीश छापोला, चुन्नीलाल कुमावत, सीताराम नागा, ओमकार मारवाड़, सीताराम प्रजापत, देवी लाल पचेरीवाल, मोहन कुसमीवाल, गुलाबचंद योगी सुशील अग्रवाल, राधेश्याम पारीक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

  1. मुलताई में कुछ बैंक, कुछ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिना पार्किंग के संचालित हो रहे हैं, तथा कुछ लोगों ने पार्किंग के लिए जगह बहुत कम दी है। जो वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे ग्राहको को वाहन खड़े करने में बहुत परेशानी होती है। आखिर बिना पार्किंग के बैंक कैसे संचालित हो रहे हैं। ये तो नियमों का उल्लघंन हो रहा है। सड़क किनारे वाहन खड़े करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। कई बार दुर्घटना तक हो जाती है। सरकारी जमीन पर वाहन खड़े हो रहे हैं ।जबकि जिस भवन मे बैंक संचालित होती है उसकी स्वयं की पार्किंग होना जरूरी है। मुलताई में संचालित सभी बैंकों की पार्किंग व्यवस्था की जांच होना चाहिए।
    कुछ बेसमेंट बिना अनुमति के बने हैं। कुछ व्यावसायिक भवनों के नक्शे बिना पार्किंग दिए पास हुए हैं। कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्का अतिक्रमण कर लिया है। जांच होना चाहिए।
    रवि खवसे, मुलताई (मध्यप्रदेश)

Comments are closed.

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!