कुचामन सिटी. महावीर इंटरनेशनल के तत्वावधान में गुणमाला देवी कमलकुमार पाण्ड्या के सौजन्य से 32वां नि:शुल्क हड्डी रोग, जॉइंट, लिगामेंट व घुटना रिप्लेसमेंट सर्जरी शिविर रविवार 6 जुलाई 2025 को आयोजित किया गया।

यह शिविर अरिहंत हेल्थ केयर सेंटर, राजकीय चिकित्सालय के पास आयोजित हुआ, जिसमें जयपुर स्थित राजस्थान हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉ. जितेश जैन ने सेवाएं दीं।


शिविर का शुभारंभ वीर नंद किशोर बिडसर, वीर निर्मल पाण्ड्या, वीर प्रदीप गगवाल, वीर महावीर पाण्ड्या व डॉ. जितेश जैन ने संयुक्त रूप से किया।
शिविर में कुल 69 मरीजों को लाभान्वित किया गया, जिसमें 24 एक्स-रे और 33 रक्त संबंधी जांचें नि:शुल्क की गईं। वीर नरेश कुमार झाझरी और संदीप पाण्ड्या ने यह जानकारी दी।

संस्था अध्यक्ष वीर रामावतार ने बताया कि शिविर में महेश्वरी समाज के मोहनप्रकाश मालपानी व जैन समाज के संतोष पहाड़िया, मनोज, सुमती जैन, पियूष बंसल आदि ने अवलोकन कर संस्था की सेवा भावना की सराहना करते हुए साधुवाद प्रकट किया।
शिविर में जीवन सिंह, वीर प्रवीण पहाड़िया, बोडू कुमावत, सुरजीत वैष्णव सहित अनेक सेवाभावी कार्यकर्ताओं ने सहयोग प्रदान किया।
कुचामन सिटी: शिक्षा नगरी के बाजारों में बिकता जहर – कौन जिम्मेदार?