कुचामन विकास महिला मंच के तत्वावधान में राठी भवन में सावन से पहले सावन का स्वागत कार्यक्रम बड़ी धूमधाम और उल्लास के साथ आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच की महिला मंडल अध्यक्ष बरखा जैन ने की, जबकि सचिव ज्योति मोर ने सहयोगी भूमिका निभाई। कार्यक्रम में 50 से अधिक महिलाओं ने पारंपरिक लहरिया परिधान में भाग लेकर सावन की मस्ती को दोगुना कर दिया।


कार्यक्रम की शुरुआत निर्मला और उनकी साथियों द्वारा हरियाली तीज और सावन के गीतों से हुई, जिससे माहौल पूरी तरह सावनमय हो गया। महिलाओं ने विभिन्न गेम्स और प्रतियोगिताओं में भाग लिया। हाउजी प्रतियोगिता में रेखा शर्मा और सुनीता कोठारी ‘फुल हाउस’ की विजेता रहीं। इसके अलावा तमन्ना गॉड, मधु मंढावाला, शकुंतला मंघाणिया, मंजू करवा, ममता शर्मा, मिंटू गॉड, सुनीता रावका, श्रीदेवी दीक्षित, निर्मला सोमानी, वंदना गॉड सहित कई महिलाओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीत दर्ज की।
कार्यक्रम की सफलता में आशा झवर, विनीता अग्रवाल, जिम्मी पाटोदी, कृष्णा मंत्री और निर्मला खोकरिया का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने लहरिया पहनावे में सेल्फी लेकर मौसम और मेल-मिलाप का आनंद लिया।

अंत में लकी ड्रा निकाला गया, जिसमें ‘मिस सावन’ का खिताब संतोष सोनी को मिला। कार्यक्रम में महिलाओं की उत्साही भागीदारी ने सावन के आगमन को यादगार बना दिया।
कुचामन सिटी: शिक्षा नगरी के बाजारों में बिकता जहर – कौन जिम्मेदार?