Monday, July 28, 2025
Homeकुचामनसिटीलायंस क्लब कुचामन सिटी ने नए सत्र की शुरुआत गायत्री यज्ञ, गौ...

लायंस क्लब कुचामन सिटी ने नए सत्र की शुरुआत गायत्री यज्ञ, गौ सेवा और वृक्षारोपण से की

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

कुचामन सिटी. लायंस क्लब ने अपने नए सत्र 2025-26 की शुरुआत पारंपरिक और सेवा मूलक गतिविधियों के साथ की। 1 जुलाई को आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री पूजन व यज्ञ से हुई।

- विज्ञापन -image description

अध्यक्ष बाबूलाल मानधनिया की अगुवाई में हुए इस कार्यक्रम में सचिव निखित मदान, कोषाध्यक्ष मनीष बंसल, श्यामसुंदर खोखरिया, मुकेश कुमावत, प्रगति मदान और शकुंतला मानधनिया ने यज्ञ में आहुतियाँ अर्पित कीं और सत्र के सफल संचालन की कामना की।

- विज्ञापन -image description
image description

इसके पश्चात क्लब सदस्यों ने स्थानीय गौशाला पहुंचकर गौ माता की पूजा की, उन्हें हरा चारा खिलाया और वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर संजय रावका, सुरेश जांगिड़, किशनगोपाल मोदी, मनोज अग्रवाल, अशोक काला, नंदकिशोर बिरला, सुभाष रावका, रतन प्रधान, नरेश जैन, नरेंद्र शर्मा और मोहनप्रकाश मालपानी सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान सीए दिवस और डॉक्टर दिवस के उपलक्ष्य में शहर के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और चिकित्सकों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। अध्यक्ष बाबूलाल मानधनिया ने बताया कि इस अवसर पर समाजसेवा में योगदान देने वाले सीए व डॉक्टर्स को प्रशस्ति पत्र भेंट कर उनके कार्यों की सराहना की गई।

- Advertisement -ishan

तकनीकी सलाहकार गज सिंह मीणा का कुचामन सिटी दौरा

लॉयन्स व लियो क्लब कुचामन फोर्ट ने गौमाता के सानिध्य में सेवा कार्यों का लिया संकल्प

कोरो इंडिया व संपर्क संस्थान कुचामन के संयुक्त तत्वावधान में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!