कुचामन सिटी. राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (RUIDP) के सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत किशोरी बालिकाओं को सीवरेज एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

यह कार्यक्रम सावित्री गर्ल्स डिफेंस झालरा रोड कुचामन सिटी में आयोजित किया गया।


कार्यक्रम का आयोजन अधीक्षण अभियंता नेमीचंद पंवार के निर्देशन, अधिशाषी अभियंता राजकुमार मीणा के मार्गदर्शन एवं सहायक अभियंता अनिल सैनी के सहयोग से किया गया।
इस अवसर पर कैप के सामाजिक विकास विशेषज्ञ देवेन्द्र सिंह ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन से जुड़ी हुई एक अच्छी आदत है, जिसे हर किसी को अपने जीवन में अपनाना चाहिए, क्योंकि स्वच्छता से मनुष्य के जीवन को मानसिक और शारीरिक रूप से बहुत से लाभ हो सकते हैं। अच्छा स्वास्थ्य किसी के भी जीवन को बेहतर बना सकता है, क्योंकि अच्छे स्वास्थ्य का मूल मंत्र स्वच्छता है। स्वच्छता का सीधा प्रभाव हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है। यदि साफ-सफाई नहीं होगी तो हमारा स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रह पाएगा।

हम तभी स्वस्थ रह सकते हैं जब हम अपने आस-पास की गंदगी को दूर करें, बीमारियों से बचें और अच्छा जीवन जीएं। आप सभी को स्वच्छता की नैतिक जिम्मेदारी समझनी चाहिए और अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाने में कभी भी हिचकिचाना नहीं चाहिए, क्योंकि स्वच्छता एक स्वस्थ जीवन की कुंजी है।
साथ ही कैप की सविता शर्मा ने किशोरी बालिकाओं से विकास कार्यों में आगामी सीवर प्रणाली से होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से बताया तथा भविष्य में इससे होने वाले लाभ विषय पर अपने विचार बताए। साथ ही उन्होंने कहा कि धोएं, नित्य स्नान करें, और अपने आस-पास दूसरों को भी स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति प्रेरित करें।
खाना खाने से पहले साबुन से हाथ अवश्य धोएं, गंदगी न फैलने दें, स्वयं स्वस्थ रहें तथा दूसरों को भी स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करें, क्योंकि गंदगी के कारण अनेक प्रकार की बीमारियां फैलती हैं, जिनके कारण हमें आर्थिक एवं शारीरिक नुकसानों का सामना करना पड़ता है।
कुचामन सिटी में विश्व पर्यावरण दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम कल से
कुचामन सिटी में महेश नवमी पर माहेश्वरी समाज की रंगारंग प्रतियोगिताएं
कुचामन सिटी हॉस्पिटल के पीछे मिला नवजात का भ्रूण, पुलिस कर रही है जांच