विमल पारीक. कुचामनसिटी। राज्य सरकार के निर्देशानुसार नगरपरिषद् कुचामन सिटी क्षेत्र में मंगलवार को महंगाई राहत शिविर का आयोजन किया। जिसमें 276 रजिस्ट्रेशन किए गए।
नगरपरिषद् कुचामन द्वारा आयोजित महंगाई राहत कैम्प में जॉब कार्ड, विद्युत, गैस कनैक्शन, चिरंजीवी योजना सम्बन्धी 276 रजिस्ट्रेशन किए गए। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत कृषि मण्डी परिसर में वार्ड नं. 08 व 09 के शिविर आयोजित किया गया। शिविर में अजमेर सम्भाग के पर्यवेक्षक भंवरसिंह चारण द्वारा शिविर का निरीक्षण किया गया एवं कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। शिविर में आयुक्त श्रवणराम, उपसभापति हेमराज चावला, पार्षद बाबूलाल कुमावत, शाहरुख, छीतरमल, मनोनीत पार्षद सुरेश खींची एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। आज नगरपरिषद् द्वारा कृषि भूमि नियमन के 06 पट्टे एवं लीज होल्ड से फ्री होल्ट का 01 पट्टा जारी किया गया। इसके अतिरिक्त 64 जन्म-मृत्यु के प्रकरण निस्तारित किये गये। इस प्रकार परिषद् में लगभग 2.75 लाख रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ। आज आयोजित शिविर संचालन में शिविर प्रभारी ललित कुमार गुप्ता, परिषद् कार्मिकों में जुगलकिशोर, रफीक अहमद, कनवरलाल, महेश कुमार वर्मा, महावीरप्रसाद, आशिष दाधीच, महबूब अली उपस्थित रहे।