कुचामन सिटी. भीषण गर्मी में जहां मानव स्वयं गर्मी से बेहाल है, वहीं जीव दया सेवा समिति, कुचामन सिटी के सदस्यों ने बेजुबान पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए अनुकरणीय कार्य किया।



समिति ने आज हनुमान पूरा से पदमपूरा रोड के पांच किलोमीटर के जंगलात क्षेत्र एवं पलाडा गांव में पक्षियों के लिए पेड़-पौधों पर पानी के परिंडे एवं बर्ड फीडर लगाए। इन परिंडों को नियमित रूप से भरने की जिम्मेदारी भी समिति सदस्यों ने स्वयं ली है।
इस सेवा कार्य में समिति के सदस्य राजकुमार झांझरी, तन्मय झांझरी खारड़िया, राजेन्द्र वैष्णव फौजी (पलाडा), सुरेश शर्मा, चेतन शर्मा, गजेन्द्र शर्मा और कुशाल शर्मा शामिल रहे। विशेष बात यह रही कि तन्मय झांझरी जैसे छोटे बालक ने भी सेवा कार्य में जोश-खरोश से भाग लिया, जो समाज में बच्चों को संस्कार देने का प्रेरणादायक उदाहरण है।

इसके अतिरिक्त समिति ने जंगल क्षेत्र में स्थित टंकियों एवं खेलियों में टैंकर के माध्यम से पानी भरवाया। समिति द्वारा इन बिलियों और खेलियों में एक दिन छोड़कर नियमित रूप से टैंकर से पानी डलवाया जा रहा है, जिससे बेजुबान पशुओं की प्यास बुझाई जा सके।
समिति अध्यक्ष नरेश जैन ने बताया कि जीव दया सेवा समिति के सदस्य स्वप्रेरणा से प्रतिदिन विभिन्न स्थानों पर चींटियों, पक्षियों और पशुओं के लिए दाना-पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। इस भीषण गर्मी में बेजुबानों को पानी पिलाना न केवल सुकून देता है, बल्कि यह असीम पुण्य का कार्य भी है।
सचिव प्रदीप काला ने बताया कि समिति द्वारा निःशुल्क पानी के परिंडे वितरित किए जा रहे हैं। संस्था ने कुचामन सिटी एवं आसपास के गांवों में 1000 परिंडे लगवाने का लक्ष्य तय किया है। उन्होंने सभी से इस पुण्य कार्य में सहयोग करने की अपील की और बताया कि यह अभियान जनसहयोग से लगातार जारी रहेगा।
कुचामन सिटी में शांतिनाथ भगवान का जन्म, तप व मोक्ष कल्याणक श्रद्धा व भक्ति से मनाया
कुचामन सिटी मातृ एवं शिशु हॉस्पिटल का मामला पहुंचा लोक अदालत, कल होगी सुनवाई
एकता वाल्मीकि ने 12वीं में 95.40% अंक लाकर किया कुचामन सिटी का नाम रोशन