कुचामन सिटी. महावीर इंटरनेशनल कुचामन सिटी के तत्वाधान में गुणमाला देवी कमलकुमार जैन पाण्ड्या के सौजन्य से 5 अक्टूबर 2025 को अरिहंत हेल्थ केयर सेंटर, राजकीय चिकित्सालय के पास 35वां निःशुल्क हड्डी रोग जांच शिविर आयोजित किया गया।


इस शिविर में हड्डी, जॉइंट, लिगामेंट और घुटना रिप्लेसमेंट सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. जितेश जैन (राजस्थान हॉस्पिटल, जयपुर) ने नि:शुल्क परामर्श और जांच प्रदान की।


शिविर का शुभारंभ अध्यक्ष वीर रामावतार गोयल और दानदाता परिवार से कैलाश चंद जैन पाण्ड्या ने किया। शिविर संयोजक के रूप में वीर सुभाष गगंवाल, वीर रतनलाल मेघवाल और डॉ. जितेश जैन ने जिम्मेदारी निभाई।

वीर नरेश कुमार झाझरी और वीर सदीप पाण्ड्या ने बताया कि शिविर में सीकर, खाचरियाबास, कयामसर, लाम्बा और कुचामन के कुल 79 लोग लाभान्वित हुए। इस दौरान 39 एक्स-रे और 27 रक्त संबंधी जांचें नि:शुल्क की गईं।
संस्था सचिव अजित पहाड़िया और तेजकुमार बडजात्या के अनुसार – शिविर का अवलोकन मदरसा इस्लामिया सोसाइटी (पलटन गेट) के सलीम मणियार, सगीत सदन के प्रदीप आचार्य और श्रीकान्त माधनिया ने किया और संस्था के सेवा कार्यों की प्रशंसा की।
वीर विशाल पाटोदी, बोडु कुमावत, कलदीप शर्मा, कचन चौधरी और सुरजीत वैष्णव ने शिविर में सहयोग किया।
जरूरतमंदों के लिए अन्नदान सेवा भी की गई। 75 प्रभुजियों को दोनों समय का भोजन मधु पारसमल बोहरा (जयपुर) सुपत्री नीतिका वितुल के गृह प्रवेश अवसर पर और वीरा मंजू तथा वीर सुभाष पहाड़िया के सुपुत्र नैतिक जैन (सुपत्र नेहा प्रतीक जैन) के द्वितीय जन्मदिन पर कराया गया। इस सेवा कार्य में वीर रामावतार गोयल, वीर अजित पहाड़िया और वीर सम्पत बगड़िया ने योगदान दिया। वीर सुभाष पहाड़िया ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
कुचामन सिटी: कुमावत समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन, रजिस्ट्रेशन कार्य संपन्न






