जिला डीडवाना-कुचामन पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर (आई.पी.एस.) के निर्देशन में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के कड़ाई से पालन हेतु जिलेभर में सघन नाकाबंदी अभियान चलाया गया।

इस विशेष अभियान के तहत दिनांक 23 जुलाई 2025 को शाम 4 बजे से 6 बजे तक और 25 जुलाई को रात्रि 7 बजे से 9 बजे तक जिले के विभिन्न स्थानों पर व्यापक स्तर पर चैकिंग की गई।


सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण और जनजागरूकता मुख्य उद्देश्य
इस अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना, नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर प्रभावी कार्रवाई करना रहा। जिले के सभी थानाधिकारियों के नेतृत्व में प्रमुख चौराहों, व्यस्त सड़कों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस टीमों द्वारा सघन जांच की गई।

अभियान में की गई प्रमुख कार्रवाई
नाकाबंदी के दौरान निम्नलिखित प्रकार की कार्रवाई की गईः
- धारा 185/207 एम.वी. एक्ट के तहत चालान – 4
- बिना नंबर प्लेट वाले वाहन – 139
- काली फिल्म लगे वाहन – 103
- बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालक – 1/2 (संभावित टाइपो, स्पष्ट नहीं)
- बिना सीट बेल्ट वाले चारपहिया वाहन चालक – 12
- तेज गति से वाहन चलाने वाले – 24
- अन्य प्रकार के चालान – 20
- कुल चालान – 312
पुलिस ने दी समझाइश, दी सख्त चेतावनी
बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को मौके पर ही समझाइश दी गई कि वे अपनी सुरक्षा के लिए नियमित रूप से हेलमेट पहनें। वहीं शराब पीकर वाहन चलाने, तेज गति, काली फिल्म, बिना नंबर वाहन, और बिना सीट बेल्ट जैसे गंभीर उल्लंघनों पर सख्ती से कार्रवाई की गई।
जिला पुलिस की आमजन से अपील
डीडवाना-कुचामन जिला पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पूर्णतः पालन करें और सुरक्षित यात्रा करें।
- दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य करें।
- चारपहिया वाहन में सफर करते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं।
- शराब पीकर वाहन न चलाएं, यह जानलेवा हो सकता है।
- वाहन की गति नियंत्रित रखें, तेज रफ्तार दुर्घटना का कारण बन सकती है।
सुरक्षा प्राथमिकता, दंड माध्यम
पुलिस का यह अभियान केवल दंडात्मक कार्रवाई तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका मूल उद्देश्य आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और एक सुरक्षित सड़क परिवेश सुनिश्चित करना है।
जिला स्तरीय जूनियर एथलेटिक प्रतियोगिता 3 अगस्त को कुचामन सिटी में
डीडवाना जिला मुख्यालय पर पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की मांग लोकसभा में उठी
डीडवाना कुचामन पुलिस अधीक्षक ने सीएलजी सदस्यों की ली बैठक, समस्याएं सुनी और समाधान का भरोसा दिया