Monday, July 28, 2025
Homeकुचामनसिटीशिव मंदिर कुम्हारान् पंचायत ट्रस्ट कुचामन सिटी की कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न

शिव मंदिर कुम्हारान् पंचायत ट्रस्ट कुचामन सिटी की कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

कुचामन सिटी. शिव मंदिर समस्त कुम्हारान् पंचायत ट्रस्ट, खारिया रोड की कार्यकारिणी बैठक आज ट्रस्ट अध्यक्ष राजकुमार कुशमीवाल (फौजी) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

- विज्ञापन -image description

बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

- विज्ञापन -image description
image description

बैठक में तय किया गया कि आगामी 1 अगस्त 2025 से श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए कथावाचक विपिन बिहारी शर्मा को आमंत्रित किया गया है।

इसके साथ ही प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें वर्ष 2024-25 में बोर्ड कक्षाओं (10वीं, 12वीं) में 90% या उससे अधिक अंक, स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, तथा IIT, NEET, JEE, नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल व खेलकूद में राज्य/राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने वाले सभी प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।

- Advertisement -ishan

इसके अतिरिक्त, जुलाई 2024 के बाद सरकारी सेवा में चयनित प्रतिभाओं को भी समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

ट्रस्ट की आगामी साधारण सभा की बैठक 20 जुलाई 2025 को सुबह 11 बजे शिव मंदिर परिसर में आयोजित की जाएगी, जिसमें ट्रस्ट के सभी सदस्य, समाज के वरिष्ठजन, युवा वर्ग और मातृशक्ति को आमंत्रित किया गया है। ट्रस्ट के सभी सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी।

बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई, जिसके अंत में अध्यक्ष राजकुमार कुशमीवाल ने बैठक समापन की घोषणा की।

इस अवसर पर ट्रस्ट मंत्री हंसराज मारवाल, भैरुलाल धुमाणिया, ताराचंद सिहोटा, रामचंद्र बालोदिया, गोपाललाल राहोरिया, भींवाराम मोरवाल, तुलसीराम राजस्थानी, सीताराम नागा, मोहनलाल वकील, उपाध्यक्ष मदनलाल पीपलोदा, हेमाराम मोरवाल, सीताराम तुनगरिया, राधेश्याम सिहोटा, संतोषकुमार सिहोटा, रुघाराम घोड़ेला, बाबूलाल दुबलदिया, किशनलाल छापरवाल, मूलचंद नागा, श्रवणकुमार किरोड़ीवाल, गोमाराम मारवाल सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

कुचामन सिटी: शिक्षा नगरी के बाजारों में बिकता जहर – कौन जिम्मेदार?

मौलासर की फर्जी एसआई मोना बुगालिया सीकर से गिरफ्तार

नावां/नमक उद्योग: चार माह के लिए पचास हजार श्रमिक हुए बेरोजगार

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!