Sunday, July 27, 2025
Homeकुचामनसिटीराठी भवन में आयोजित हुआ रंगारंग कार्यक्रम, मिस सावन बनीं संतोष सोनी

राठी भवन में आयोजित हुआ रंगारंग कार्यक्रम, मिस सावन बनीं संतोष सोनी

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

कुचामन विकास महिला मंच के तत्वावधान में राठी भवन में सावन से पहले सावन का स्वागत कार्यक्रम बड़ी धूमधाम और उल्लास के साथ आयोजित किया गया।

- विज्ञापन -image description

कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच की महिला मंडल अध्यक्ष बरखा जैन ने की, जबकि सचिव ज्योति मोर ने सहयोगी भूमिका निभाई। कार्यक्रम में 50 से अधिक महिलाओं ने पारंपरिक लहरिया परिधान में भाग लेकर सावन की मस्ती को दोगुना कर दिया।

- विज्ञापन -image description
image description

कार्यक्रम की शुरुआत निर्मला और उनकी साथियों द्वारा हरियाली तीज और सावन के गीतों से हुई, जिससे माहौल पूरी तरह सावनमय हो गया। महिलाओं ने विभिन्न गेम्स और प्रतियोगिताओं में भाग लिया। हाउजी प्रतियोगिता में रेखा शर्मा और सुनीता कोठारी ‘फुल हाउस’ की विजेता रहीं। इसके अलावा तमन्ना गॉड, मधु मंढावाला, शकुंतला मंघाणिया, मंजू करवा, ममता शर्मा, मिंटू गॉड, सुनीता रावका, श्रीदेवी दीक्षित, निर्मला सोमानी, वंदना गॉड सहित कई महिलाओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीत दर्ज की।

कार्यक्रम की सफलता में आशा झवर, विनीता अग्रवाल, जिम्मी पाटोदी, कृष्णा मंत्री और निर्मला खोकरिया का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने लहरिया पहनावे में सेल्फी लेकर मौसम और मेल-मिलाप का आनंद लिया।

- Advertisement -ishan

अंत में लकी ड्रा निकाला गया, जिसमें ‘मिस सावन’ का खिताब संतोष सोनी को मिला। कार्यक्रम में महिलाओं की उत्साही भागीदारी ने सावन के आगमन को यादगार बना दिया।

कुचामन सिटी: शिक्षा नगरी के बाजारों में बिकता जहर – कौन जिम्मेदार?

मौलासर की फर्जी एसआई मोना बुगालिया सीकर से गिरफ्तार

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!