डीडवाना: नागौर लोकसभा क्षेत्र के सांसद हनुमान बेनीवाल ने आज लोकसभा में डीडवाना-कुचामन जिला मुख्यालय पर पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) स्थापित करने की मांग उठाई।



बेनीवाल ने प्रश्न संख्या 1019 के अंतर्गत यह मुद्दा विदेश मंत्रालय के समक्ष रखा, जिस पर विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने उत्तर दिया।
सांसद बेनीवाल ने सरकार से दो प्रमुख मांगें रखीं — पहला, नागौर स्थित मौजूदा डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) को पूर्ण पासपोर्ट कार्यालय में उन्नत करने की, और दूसरा, डीडवाना मुख्यालय पर जनहित में एक नया पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की।

सरकार का उत्तर:
विदेश राज्य मंत्री की ओर से दिए गए जवाब में कहा गया कि नागौर का पीओपीएसके पहले से ही जयपुर क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की विस्तारित शाखा के रूप में कार्य कर रहा है, जहां प्रतिदिन 40 अपॉइंटमेंट दिए जाते हैं। मंत्रालय ने इसे पूर्ण पासपोर्ट कार्यालय में उन्नयन को आवश्यक नहीं माना।
डीडवाना में पीएसके की स्थापना के प्रश्न पर सरकार ने स्पष्ट किया कि नए केंद्र खोलने की प्रक्रिया विभिन्न कारकों पर निर्भर करती है, जैसे – मौजूदा केंद्रों से दूरी और पासपोर्ट आवेदनों की संख्या। हालांकि विदेश मंत्रालय और डाक विभाग के सहयोग से देश के प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की प्रक्रिया पहले ही शुरू की जा चुकी है।
बेनीवाल ने जताई उम्मीद:
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि भले ही वर्तमान नीति के तहत एक लोकसभा क्षेत्र में एक ही पीएसके का प्रावधान है, फिर भी वह प्रयासरत रहेंगे कि डीडवाना में जल्द से जल्द पासपोर्ट सेवा केंद्र शुरू किया जाए ताकि आमजन को सुविधा मिल सके और जयपुर या नागौर जाने की आवश्यकता न रहे।