Sunday, July 27, 2025
Homeकुचामनसिटीडीडवाना कुचामन जिले में 20 उचित मूल्य की दुकानों के लिए आवेदन...

डीडवाना कुचामन जिले में 20 उचित मूल्य की दुकानों के लिए आवेदन आमंत्रित

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

डीडवाना-कुचामन. सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत जिले में भौगोलिक स्थिति एवं जनहित में उचित मांग के आधार पर कुल 20 उचित मूल्य दुकानों हेतु विज्ञप्ति जारी की गई है।

- विज्ञापन -image description

जिला रसद अधिकारी ने बताया कि उचित मूल्य की दुकानों के लिए आवेदन पत्र 14 जुलाई से कार्यालय समय में (प्रार्थी स्वयं द्वारा) प्राप्त किए जाकर अंतिम तिथि 13 अगस्त तक सायं 5 बजे तक (राजकीय अवकाशों को छोड़ते हुए) निर्धारित प्रपत्र में आवश्यक दस्तावेजों के साथ जिला रसद कार्यालय डीडवाना-कुचामन में जमा करवाए जा सकेंगे।

- विज्ञापन -image description
image description

उन्होंने बताया कि रिक्त उचित मूल्य की दुकानों के संबंध में विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट food.rajasthan.gov.in व जिला रसद कार्यालय डीडवाना-कुचामन में अवलोकन हेतु उपलब्ध है।

जिले में नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के लिए मकराना के जसवंतपुरा, ग्राम पंचायत डोबड़ीकला (महिला बेरोजगार आरक्षित सीट), गोरावा कल्याणपुरा ग्राम पंचायत रामसिया (महिला बेरोजगार आरक्षित सीट), लाडपुरा, ग्राम पंचायत गेलासर, रायथलिया, ग्राम पंचायत आसरवा, धाणणयां, ग्राम पंचायत धाणणयां (महिला बेरोजगार आरक्षित सीट), लाडनूं में राजपूतों एवं मेघवालों को मोहल्ला ग्राम कसुम्बी जाखला, आम गुवाड़, ग्राम अनेसरिया, मगरा बास, नगरपालिका लाडनूं, स्वामियों का मोहल्ला, ग्राम रामपुरिया, ग्राम पंचायत ध्यावा, पाबू जी मंदिर, ग्राम कोयल, ग्राम पंचायत दुजार (महिला बेरोजगार आरक्षित सीट), परबतसर में गांव बिंदियाद, ग्राम पंचायत बिदियाद (महिला बेरोजगार आरक्षित सीट), गांव पलाड़ा, ग्राम पंचायत पलाड़ा, खोखरिया, ग्राम पंचायत नैतियास, परबतसर शहर, बागोट, ग्राम पंचायत बागोट, कुचामन सिटी में ग्राम पंचायत चितावा, नावां में ग्राम शेखावत, ग्राम पंचायत देवली (महिला बेरोजगार आरक्षित सीट), कुचामन सिटी के ग्राम शिवदानपुरा, ग्राम पंचायत दीपपुरा, ग्राम छापरी, ग्राम पंचायत प्रेमपुरा, ग्राम देवनगर, ग्राम पंचायत जिजोट (महिला बेरोजगार आरक्षित सीट) में उचित मूल्य की दुकानों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

- Advertisement -ishan

नावां में आंगनबाड़ी कार्मिकों के रिक्त पदों की सूची भेजी गई, जल्द होगी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!