कुचामन सिटी. बुधवार सुबह वार्ड संख्या 20 निवासी परशुराम शर्मा के परिवार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब उनके 9 वर्षीय पोते हर्षित शर्मा के लापता होने की खबर फैल गई।

परिजनों ने आशंका जताई कि बच्चे का अपहरण हो गया है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।


हर्षित, कैलाश शर्मा और संतोष शर्मा का बेटा है।
हर्षित शर्मा को दो दिन पहले ही VT स्कूल में सरकारी योजना के तहत दाखिला दिलाया गया था। बुधवार सुबह करीब 7:15 बजे, एक काली वैन उनके घर के बाहर आकर रुकी। ड्राइवर ने घर का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद दादी सीता देवी ने यह समझते हुए कि यह VT स्कूल की गाड़ी है, हर्षित को उसी वैन में बैठा दिया।

हालांकि कुछ देर बाद 7:30 बजे VT स्कूल की असली वैन घर पर पहुंची, जिससे परिवार में चिंता फैल गई। उन्हें समझ आ गया कि जिसमें बच्चा गया था वह स्कूल की गाड़ी नहीं थी।
परिजनों और आसपास के लोगों ने हल्ला मचाया और कुचामन सिटी पुलिस को सूचना दी। पूरे इलाके में बच्चे के अपहरण की आशंका से तनाव का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत पदमपुरा रोड और संभावित स्कूल वैन के रूट की जांच शुरू की। स्कूलों से संपर्क साधा गया और जल्द ही पता चला कि हर्षित को जो वैन लेकर गई थी, वह न्यू मॉर्डन स्कूल की थी।
वैन चालक ने पुलिस को बताया कि गलती से वह हर्षित को अपने स्कूल ले गया, क्योंकि बच्चे को खुद भी नहीं पता था कि वह किस स्कूल का वाहन है।
बच्चा न्यू मॉर्डन स्कूल में सुरक्षित पाया गया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और बच्चे को सकुशल उनके हवाले किया। हर्षित को वापस पाकर माता-पिता कैलाश शर्मा व संतोष शर्मा और पूरे परिवार ने चैन की सांस ली।
नावां रेलवे स्टेशन के पास चोरी करते पकड़ा गया कुचामन का युवक, नशे के इंजेक्शन बरामद