कुचामन के राजकीय जवाहर विद्यालय में कार्यरत भूगोल व्याख्याता डॉ. भंवर लाल गुगड़ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित दो दिवसीय वर्चुअल कॉन्फ्रेंस “इंटीग्रेटेड फार्मेसी, लाइफ साइंस एंड एग्रीकल्चर फॉर ग्लोबल हेल्थ एंड सस्टेनेबिलिटी – 2025” में “टीचर एक्सीलेंस अवार्ड-2025” से सम्मानित किया गया।

यह कॉन्फ्रेंस 29 और 30 जून को आगरा से वर्चुअल माध्यम में आयोजित की गई।


यह सम्मान डॉ. गुगड़ को शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर शोध पत्रों के प्रकाशन, पर्यावरण संरक्षण, तथा जलवायु परिवर्तन जैसे ज्वलंत विषयों पर उनके अद्वितीय योगदान के लिए प्रदान किया गया। विगत 16 वर्षों में स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट परीक्षा परिणामों के माध्यम से उन्होंने एक विशिष्ट पहचान बनाई है।
डॉ. गुगड़ द्वारा शिक्षित सैकड़ों छात्र-छात्राएं न केवल देश, बल्कि विदेशों में भी अपने-अपने क्षेत्रों में सफलता प्राप्त कर राजस्थान का गौरव बढ़ा रहे हैं।

उक्त अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन अकैडमी फॉर एनवायरमेंट एंड लाइफ साइंस, आगरा, यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंस, रायचूर, क्वांटम यूनिवर्सिटी, रुड़की के संयुक्त तत्वावधान में यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ, सऊदी अरब, यूरोपीय लेजर एकेडमी, जर्मनी, रिसर्च जर्नल ऑफ केमिकल एंड एनवायरनमेंटल साइंस तथा कॉग्निजेंट पब्लिकेशन के सहयोग से किया गया।
इस अवसर पर डॉ. गुगड़ ने अपना शोध पत्र “क्लाइमेट चेंज एंड ह्यूमन एक्टिविटीज आर ए थ्रेट टू साल्वेडोरा पर्सिका एल.: ए केस स्टडी” विषय पर प्रस्तुत किया।
उल्लेखनीय है कि डॉ. गुगड़ को पूर्व में भी कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।